scriptजानिए, इस वजह से कम उम्र में ही हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक का बढ़ जाता है खतरा | Heart attack increases the risk of brain stroke at an early age | Patrika News
रीवा

जानिए, इस वजह से कम उम्र में ही हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक का बढ़ जाता है खतरा

जिले भर में 20 सितंबर से निरोगी काया अभियान निरंतर जारी हैए अभियान के अंतर्गत चिन्हित क्षेत्रों में 30 वर्ष से अधिक उम्र के समस्त क्षेत्र निवासियों का उच्च रक्तचाप मधुमेह एवं कैंसर जैसी बीमारियों का शीघ्र पहचान

रीवाOct 21, 2019 / 12:25 pm

Rajesh Patel

jaipur

40 की उम्र से पहले रखे सेहत का ख्याल,तो बढ़ जाएगा बुढ़ापे में हार्ट अटैक ( Heart Attack Disease )का खतरा

रीवा. जिले में 54 केन्द्रों का चयन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के रूप में किया गया है। जिसके अंतर्गत जिले के 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 2 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 22 उप स्वास्थ्य केन्द्र शामिल हैं। जिले भर में 20 सितंबर से निरोगी काया अभियान निरंतर जारी हैए अभियान के अंतर्गत चिन्हित क्षेत्रों में 30 वर्ष से अधिक उम्र के समस्त क्षेत्र निवासियों का उच्च रक्तचाप मधुमेह एवं कैंसर जैसी गैर संचारी बीमारियों का शीघ्र पहचान कर उनके उपचार एवं आवश्यकतानुसार रेफरल एवं चिकित्सकीय प्रबंधन किया जाना है।
अनियमित खानपान-नशा सेवा से ही बढ रहंी बीमारियां
ऐसा माना गया है कि दिनचर्या परिवर्तन, अनियमित खानपान, नशा सेवन, मानसिक तनाव युक्त जीवन के कारण, ब्लड प्रेशर डायबिटीज एवं कैंसर जैसी बीमारियां कम उम्र में ही लोगों को प्रभावित करने लगी हैं। जिसके कारण कम उम्र में ही हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक आदि का खतरा बढ़ जाता है। एनसीडी स्क्रीनिंग अभियान के तहत स्वस्थ दिनचर्या, संतुलित आहार, योग एवं प्राणायाम की भी जानकारी जन समुदाय स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में प्रदाय की जा रही है। इसी कड़ी में शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आज योग कार्यक्रम का आयोजिन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय ने बताया कि स्वास्थ्य के साथ-साथ वेलनेस भी महत्वपूर्ण है और संतुलित खानपान, व्यायाम एवं योग की गतिविधियों के माध्यम से शरीर को तंदुरूस्त एवं स्वस्थ रखा जा सकता है।
शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहने पर ही हम स्वास्थ्य
विश्वविद्यालय के योग गुरू राजेश सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को बताया कि योग करने से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है और शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहने पर ही हम स्वास्थ्य माने जा सकते हैं। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को ओम के उच्चारण के साथ योग की गतिविधि प्रारंभ कराई एवं दैनिक दिनचर्या में प्रयोग किए जाने वाले कई आसन योग की जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. सुनील अवस्थी, नरेन्द्र पटेल, विमल पाण्डेय, नीलेश लगरखा, शशि एवं विश्वविद्यालय के योग शिक्षा विभाग के प्रशिक्षित योग शिक्षक उपस्थित रहे।

Home / Rewa / जानिए, इस वजह से कम उम्र में ही हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक का बढ़ जाता है खतरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो