scriptइन बीमारियों का नि:शुल्क होगा इलाज दवा व जांच फ्री, जानिए कहां | hese diseases will be free of cure medicines and check free | Patrika News
रीवा

इन बीमारियों का नि:शुल्क होगा इलाज दवा व जांच फ्री, जानिए कहां

19 मई को नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण

रीवाMay 18, 2019 / 02:39 pm

Lokmani shukla

hese diseases will be free of cure medicines and check free

hese diseases will be free of cure medicines and check free

रीवा। सिख एवं पंजाबी समाज द्वारा 19 मई को नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर स्वयंवर विवाह घर में लगाया जा रहा है। इस दौरान समाज 51 यूनिट ब्लड इकट्ठा कर संजय गांधी चिकित्सिालय में दान करेगा। यह जानकारी समाज के सदस्य अमरजीत सिंह लक्की ने पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया श्री गुरुनानक होम्योपैथिक औषधालय गल्ला मंडी पिछले 27 वर्ष से नियमित रुप से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रहा है। रविवार को सुबह 9 बजे से 12.30 बजे एवं 5.30 बजे 8बजे तक आयोजित होने वाले शिविर के लिए रजिस्ट्रेनशन गल्ला मंडी औषधालय में शुरु हो गया है।
शिविर के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इन शिविर में एलोपैथिक एवं होम्योपैथिक दोनों तरह के चिकित्सक एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। शिविर में आए मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण एवं रक्त परीक्षण भी किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण में आने वाले मरीजों को नियमित होम्योपैथिक दवा स्वास्थ्य होने तक प्रदान की जाएगी। इस शिविर में डॉ. बीडी त्रिपाठी के साथ ही ह्दय रोग विशेषज्ञ, मेडिसन विभाग, यूरोलॉजिस्ट, यूरिक इंफेक्शन, दंत रोग विशेषज्ञ, त्वचा एवं, चर्मरोग, ब्लड प्रेशर, श्वास ,दमा, एलर्जी, गठिया बात, अस्थि, पेटदर्द एवं गैस कब्ज, बबासीर एवं सिरदर्द, माइग्रेन, अनिद्रा, तनाव एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे। इस दौरान समाज के सतनाम सिंह, सुरेश कोहली, दीपक पुरी, परमजीत सिंह मखीजा उपस्थित रहे।

Home / Rewa / इन बीमारियों का नि:शुल्क होगा इलाज दवा व जांच फ्री, जानिए कहां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो