script32 विकेट लेकर देश भर में दूसरे स्थान पर रहे सौम्य | Indian Cricket Board Under-16 Competition | Patrika News
रीवा

32 विकेट लेकर देश भर में दूसरे स्थान पर रहे सौम्य

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की अंडर – 16 प्रतियोगिता

रीवाDec 09, 2019 / 01:19 pm

Vedmani Dwivedi

Indian Cricket Board Under-16 Competition

Indian Cricket Board Under-16 Competition

रीवा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड की पिछले दिनो हुई स्व. विजय मर्चेंट प्रतियोगिता (अंडर – 16) में 32 विकेट लेकर सौम्य पाण्डेय दूसरे स्थान पर रहे। सौम्य मध्यप्रदेश की अंडर-16 के सदस्य एवं रीवा संभाग के प्रतिभाशाली स्पिन गेंदबाज हैं। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम की ओर से खेलते हुये कुल 7 मैचों 32 विकेट चटकाए।

सौम्य की गेंदबाजी का कमाल रहा कि मध्यप्रदेश की टीम को क्वाटर फाइनल तक पहुंचने मेें कामयाब रही। मध्यप्रदेश की टीम क्वाटर फाइनल में हैदराबाद के विरूद्ध मात्र 1 रन से पराजित हुई। रीवा डिवीजन के कोच एरिल एंथोनी ने इस सफलता पर पाण्डेय को बधाई दी। परफॉमेंस को देखते हुए प्रदेश की सीनियर टीम के संभावित खिलाडिय़ों मे भी उनका चयन किया था। चेयरमैन कीर्ति पटेल ने उनके नाम को शामिल किया।

आरडीसीए के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह एवं सचिव कमल श्रीवास्तव ने खुशी जताई। सौम्य केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 रीवा के छात्र हैं। उनकी सफलता पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के प्रिंसिपल चंदन कोहली ने भी बधाई दी।

Home / Rewa / 32 विकेट लेकर देश भर में दूसरे स्थान पर रहे सौम्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो