scriptमुख्य अभियंता ने केन्द्र का किया निरीक्षण, कृषि फीडरों को 10 घंटे बिजली देने के निर्देश | Instructions to give 10 hours power to agricultural feeders | Patrika News
रीवा

मुख्य अभियंता ने केन्द्र का किया निरीक्षण, कृषि फीडरों को 10 घंटे बिजली देने के निर्देश

ट्रिपिंग को लेकर कार्यपालन अभियंता एवं स्टाफ को लगाई फटकार

रीवाJan 23, 2019 / 11:30 am

Vedmani Dwivedi

Instructions to give 10 hours power to agricultural feeders

Instructions to give 10 hours power to agricultural feeders

रीवा. कृषि फीडरों को 10 घंटे एवं अन्य फीडरों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। मुख्य अभियंता केएल वर्मा ने मंगलवार को विद्युत उपकेन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मातहत अधिकारियों को ऐसे ही निर्देश दिए।

वर्मा ने जिले में 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र एवं वितरण केन्द्र हिनौता का निरीक्षण किया। विद्युत आपूर्ति एवं उपकेन्द्र में आईएसएचएमएस प्रणाली से ट्रिपिंग दर्ज किए जाने की समीक्षा की गई। ज्यादा ट्रिपिंग को लेकर उन्होंने उपस्थित कार्यपालन अभियंता एवं स्टाफ को फटकार लगाई। संबंधित मातहत अधिकारियों को हिदायत दी गई कि कृषि फीडरों को 10 घण्टे एवं अन्य फीडर को 24 घण्टे विद्युत सप्लाई की जाए।

निरीक्षण में रिकार्ड के रख-रखाव एवं स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया। जन सनुवाई में मिली शिकायतों एवं उनके निराकरण की भी समीक्षा की गई। वितरण केन्द्र में उपस्थित उपभोक्ताओं से विद्युत सप्लाई की स्थिति मीटर रीडिंग व बिल वितरण के संबंध में मुख्य अभियंता ने बातचीत की।

अधिकारियों एवं संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिये गये कि उपभोक्ताओं की शिकायतों को ध्यान से सुने। उनकी समस्याओं का निराकरण समय पर करें।

Home / Rewa / मुख्य अभियंता ने केन्द्र का किया निरीक्षण, कृषि फीडरों को 10 घंटे बिजली देने के निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो