scriptसिर्फ 14 हजार रुपये में करें 9 ज्योतिर्लिंग, 2 धाम, तिरुपति के दर्शन | IRCTC Tirth Darshan Special train darshan of 9 Jyotirling 2 Dham | Patrika News
रीवा

सिर्फ 14 हजार रुपये में करें 9 ज्योतिर्लिंग, 2 धाम, तिरुपति के दर्शन

तीर्थ दर्शन के लिए प्रदेश से चलेगी स्पेशल ट्रेन, तीर्थ यात्रा के साथ मिलेगी कई सुविधाएं

रीवाOct 16, 2021 / 06:31 pm

Hitendra Sharma

special_train.png

रीवा। कोरोना के चलते लोग पिछले साल से लोग घगों में कैद रहे अब देश में वैक्सीनेशन के बाद तीर्थ स्थल पर यात्री पहुंचने लगे हैं। देश में पर्यटन फिर से पटरी पर लौट रहा है। एस समय में अगर आप तीर्थ यात्रा Pilgrimage पर जाने का प्लान बना चुके हैं तो भारतीय रेल Indian Railway आपके लिए शानदार पैकेज लेकर आई है।

IRCTC के इस शानदार ऑफर में केवल 15 दिन में 9 ज्योतिर्लिंग Jyotirlinga, 2 धाम की यात्रा कर सकते हैं। इसके साथ ही स्टैचू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity), तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) की सैर इस पैकेज में शामिल है। खाश बात यह है कि इस पैकेज को सिर्फ 14,175 रुपये में लॉच किया गया है। तीर्थ यात्रा कराने वाली भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन Bharat Darshan Tourist Train मध्यप्रदेश से चलेगी।

bharat_darshan_tourist_train.jpg

अक्सर लोग त्योहारो को तीर्थों में मनाने पसंद करते हैं। अगर आप भी अपने त्यौहारों को खास तरीके से सेलीब्रेट करना चाहते हैं तो आप भी भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन में अपनी सीट बुक करा सकते हैं। IRCTC के इस पैकेज में द्वारका, सोमनाथ, नासिक, औरंगाबाद, परभणी, परली, मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, भीमशंकर और स्टेचू ऑफ यूनिटी की यात्रा शामिल है।

bharat_darshan_tourist_train_jyotirlingas.jpg

भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन मध्यप्रदेश के रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, देवास, इंदौर और रतलाम स्टेशन से गुजरेगी आप इन स्टेशन से अपनी सीट रिजर्व कर सकते हैं। ट्रेन की यात्रा 4 फरवरी को शुरू होगी और 18 फरवरी को ख़त्म होगी। इस स्पेशल ट्रेन को रीवा स्टेशन से 4 फरवरी 2022 को रवाना किया जाएगा। इस ट्रेन में आप आईआरसीटीसी की साइट से अपनी सीट बुक कर सकते हैं।

bharat_darshan_tourist_train_jyotirlingas_1.jpg

आईआरसीटीसी के इस पैकेज यात्रा के अलावा ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल है। ट्रेन रीवा से शुरू होकर सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, देवास, इंदौर, रतलाम, द्वारका, सोमनाथ, नासिक, औरंगाबाद, परभणी, परली, मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, भीमशंकर और स्टेचू ऑफ यूनिटी पहुंचेगी फिर वहां से बापस रीवा आएगी।

Home / Rewa / सिर्फ 14 हजार रुपये में करें 9 ज्योतिर्लिंग, 2 धाम, तिरुपति के दर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो