रीवाPublished: Oct 16, 2021 06:31:20 pm
Hitendra Sharma
तीर्थ दर्शन के लिए प्रदेश से चलेगी स्पेशल ट्रेन, तीर्थ यात्रा के साथ मिलेगी कई सुविधाएं
रीवा। कोरोना के चलते लोग पिछले साल से लोग घगों में कैद रहे अब देश में वैक्सीनेशन के बाद तीर्थ स्थल पर यात्री पहुंचने लगे हैं। देश में पर्यटन फिर से पटरी पर लौट रहा है। एस समय में अगर आप तीर्थ यात्रा Pilgrimage पर जाने का प्लान बना चुके हैं तो भारतीय रेल Indian Railway आपके लिए शानदार पैकेज लेकर आई है।