scriptपिकअप में लोड गांजा की खेप पकड़ाई, सब्जी के बीच में छिपाया था माल | Loaded hemp of hemp in pickup, stuffed in the middle of vegetable | Patrika News
रीवा

पिकअप में लोड गांजा की खेप पकड़ाई, सब्जी के बीच में छिपाया था माल

मनगवां पुलिस कर रही तस्करों से पूछताछ, बड़े नेटवर्क का हो सकता है खुलासा, पुलिस की कई टीमों ने की थी घेराबंदी, तीन गिरफ्तार

रीवाAug 10, 2019 / 09:16 pm

Shivshankar pandey

patrika

Loaded hemp of hemp in pickup, stuffed in the middle of vegetable

रीवा। पिकअप में लोड गांजा की बड़ी खेप पुलिस ने शुक्रवार की देररात पकड़ी है। गांजा की यह खेप सब्जी के बीच में छिपाकर लाई जा रही थी। तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। तस्करों से आरंभिक पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस दूसरे आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस ने की थी घेराबंदी
पिकअप क्र. सीजी 13 डी 9157 में गांजा लोड करके रीवा आने की सूचना पुलिस को मिली थी। देररात डीआईजी अविनाश शर्मा, एएसपी शिवकुमार वर्मा ने तत्काल पुलिस की आधा दर्जन टीमें गठित कर दी और चारों ओर से तस्करों को घेरने का प्रयास किया। मनगवां थाने के चंदेह के समीप पुलिस ने गांजा लोड पिकअप वाहन के साथ गाड़ी को पायलट कर रही कार को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों वाहनों में तीन की संख्या में तस्कर सवार थे। पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमें ऊपर कद्दू लोड था जबकि उसके नीचे बोरियों में छिपाकर गांजा रखा गया था। पुलिस ने कई बोरियों में भरा करीब 70 किलों गांजा बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमत 17 लाख रुपए है।
तीन तस्करों को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने तीनों तस्करों के हिरासत में लिया है। पकड़े गए तस्करों शिवेन्द्र शुक्ला पिता शत्रुघन शुक्ला (३२) निवासी हडिय़ा थाना नईगढ़ी, पियूष सिंह गहरवार पिता प्रदीप सिंह (२४) निवासी फरेंदा थाना मनगवां, भीष्म दुबे पिता अवधबिहारी दुबे (४५) निवासी तरैकिल थाना छाल जिला राजगढ़ छत्तीसगढ़ शामिल हंै। तस्करों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। उन्होंने तस्करी से जुड़ी अहम जनकारियां पुलिस को दी है जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है। कार्रवाई में डीएसपी नम्रता सोंधिया, थाना प्रभारी मनगवां राजकुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक अरविंद सिंह राठौर, उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल, एएसआई जगत सिंह, आरक्षक अशोक सिंह, अखिल सिंह परिहार, आरडी पटेल, शरद सिंह चंदेल, आरक्षक द्वारिका पटेल, आरक्षक रवि तिवारी, आरक्षक महेन्द्र पाठक, आरक्षक करण यादव, श्यामलाल पाठक, अश्वनी शुक्ला सहित अन्य लोग शामिल रहे।
आरोपियों से पूछताछ जारी
दो वाहनों में लोड गांजा की खेप शुक्रवार की रात मनगवां थाना क्षेत्र में पकड़ी गई है। तीन तस्करों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। गांजा तस्करी करके उड़ीसा से लाया जा रहा था। तस्करी में जिन-जिन आरोपियों के नाम सामने आऐंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।
शिवकुमार वर्मा, एएसपी रीवा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो