scriptबीजेपी सांसद ने गिनाई ये उपलब्धियां, अब जनता की बारी | loksabha election BJP MPs count achievements, now turn of public | Patrika News
रीवा

बीजेपी सांसद ने गिनाई ये उपलब्धियां, अब जनता की बारी

कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर सक्रिय होने का दिया निर्देश

रीवाMar 25, 2019 / 07:33 pm

Manoj singh Chouhan

rewa

rewa

रीवा. सांसद जर्नादन मिश्रा को दूसरी बार भाजपा का प्रत्याशी घोषित किये जाने के पश्चात दिल्ली से रीवा पहुंचने पर रविवार को भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर स्वागत किया। तत्पश्चात भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने जर्नादन मिश्र को रीवा जिले की जनता के विश्वास पर खरा नेता बताते हुए कहा कि जिले में विकास में सांसद ने कड़ी मेहनत की है। सिंचाई, सड़क, रेल परियोजनाओं के साथ-साथ सिंगरौली रेल लाइन के लिये विशेष पैकेज, नागपुर, राजकोट और बड़ोदरा के लिए नई रेलगाड़ी शुरू कराई। जिले के अन्दर केन्द्र सरकार की उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास पर सतत निगरानी रखते हुए रीवा संसदीय क्षेत्र के हर गांव में पहुंचकर सेवक के रूप में काम किया है। लेकिन अब कार्यकर्ताओं की बारी है कि वे बूथ लेवल पर सक्रिय होकर भाजपा को पुन: जीत दिलाएं।

कार्यकर्ताओं की निष्ठा पर गर्व
सांसद मिश्रा ने कहा कि उन्हें रीवा जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं की निष्ठा और उनके आचरण पर गर्व है । आज के इस राजनैतिक दौर में पार्टी संगठन की एकता और पार्टी के प्रति समर्पण से रीवा जिले में आठों विधानसभा सीट जीतने का इतिहास रचा है। हमे अवसर है कि पुन: दूसरी बार नरेन्द्र मोदी सत्ता में आये और देश परम वैभव की ओर अग्रसर हो सके। उन्होंने कहा कि हमने सेवक बनकर जीवन जिया है। उन्होंने अपनी कई उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान विधायक दिव्यराज सिंह, पंचूलाल प्रजापति, केपी त्रिपाठी, श्यामलाल द्विवेदी, जिलाध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, महापौर ममता गुप्ता ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
rewa
ये पदाधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रबोध ब्यास ने आभार प्रदर्शन जिला मंत्री सत्यप्रकाश पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राम सिंह, राजेन्द्र ताम्रकार, रमेश गर्ग, विमलेश मिश्रा, विभा पटेल, सतीष सोनी, कमलजीत सिंह डंग, संतोष सिंह सिसोदिया, मनीषा पाठक, कल्पना श्रीवास्तव, विवेक गौतम, उर्मिला द्विवेदी, जीवनलाल साकेत, रामसज्जन शुक्ला, उमाशंकर मिश्रा, नारायण मिश्रा, संभागीय मीडिया प्रभारी योगेन्द्र शुक्ल सहित सैकड़ोंं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो