scriptग्रह-नक्षत्रों की बदली चाल, संक्रांति के बाद 107 दिनों तक गूजेंगी शहनाई, जानिए क्या है खास | Marriage starts from 17 January | Patrika News
रीवा

ग्रह-नक्षत्रों की बदली चाल, संक्रांति के बाद 107 दिनों तक गूजेंगी शहनाई, जानिए क्या है खास

जनवरी में 10 दिन शादियां होंगी। उसके बाद फरवरी, अप्रैल, मई, जून, जुलाई में वैवाहिक मुहूर्त हैं।

रीवाJan 14, 2019 / 07:47 pm

Balmukund Dwivedi

Marriage

शादी

रीवा. ग्रह-नक्षत्रों की चाल बदलने के कारण नए साल में 17 जनवरी तक मांगलिक कार्य नहीं होंगे। विवाह, उपनयन संस्कार, गृह प्रवेश, गृहारम्भ जैसे शुभ कार्योंं के मुहूर्त नहीं हैं। ज्योतिर्विदों के अनुसार 23 दिसंबर से पौष माह शुरू हो गया था। इस माह में शुभ कार्यों के मुहूर्त नहीं हैं। 17 जनवरी के बाद शादियां शुरू हो जाएंगे। शादियों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बाजार में एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल, डिजाइनर व इनोवेटिव ज्वेलरीज उपलब्ध है, लेकिन नए साल की शुरुआत में सोने के दामों में तेजी देखने के मिल रही है। सराफा व्यापारी संजीव सोनी ने बताया सोना कैडवरी अभी ३२ हजार ७०० प्रतिग्राम है। आने वाले दिनों में तेजी देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने से सोने की कीमत बढ़ रही हैं और यह ३४ हजार प्रतिग्राम तक पहुंच सकती हैं।
इस साल 107 दिन हो सकेंगे विवाह
मकर संक्रांति के बाद 17 जनवरी से वैवाहिक मुहूर्त शुरू होंगे और वर्ष 2019 में 107 दिन शहनाई गंूजेगी। जनवरी में 10 दिन शादियां होंगी। उसके बाद फरवरी, अप्रैल, मई, जून, जुलाई में वैवाहिक मुहूर्त हैं। देव शयनी एकादशी के बाद नवंबर और दिसंबर में भी शहनाई की गंूज सुनाई देगी। साल के आखिरी दोनों महीने में डेढ़ दर्जन से अधिक लगन हैं। जबकि, ग्रहों की स्थिति के कारण 2018 में देव उठनी एकादशी के बाद लगन नाम मात्र तिथियों में ही थी। मकर संक्रांति के बाद शादियां शुरू होंगी तो एक ही तिथियों में ज्यादा शादियां होंगी।
सोने-चांदी की खरीदारी
शादियों के मौके पर सोने-चांदी की खरीदारी के लिए ग्राहक पूरी तैयारी में हैं। ट्रेडिशनल लुक में गोल्ड के साथ जड़ा कुंदन का क्रेज ग्राहकों को लुभा रहा है। येलो गोल्ड की सबसे ज्यादा डिमांड होती है। येलो गोल्ड में भी गहनों के कई डिजाइन मार्केट में उपलब्ध हैं। खासकर लाइव वेट के पेंडेंट्र इयर रिंग्स, टॉप्स और फिंगर रिंग में काफी बारीकी से कारीगरी की गई है, जिस कारण इसका खूबसूरत लुक ग्राहकों को लुभा रहा है। येलो गोल्ड की बात करें तो कुंदन का टच गोल्ड इसे और भी चमकदार बना देता है। जड़ाऊ लुक मिलने के बाद किसी भी आइटम का लुक हेवी और यूनिक नजर आने लगता है।
साल 2019 में विवाह मुहूर्त
जनवरी
17 जनवरी
18 जनवरी
23 जनवरी
25 जनवरी
26 जनवरी
29 जनवरी

फरवरी
1 फरवरी
8 फरवरी
9 फरवरी
10 फरवरी
15 फरवरी
21 फरवरी
23 फरवरी
24 फरवरी
26 फरवरी
28 फरवरी

मार्च
2 मार्च
7 मार्च
8 मार्च
9 मार्च
13 मार्च
अप्रैल
16 अप्रैल
17 अप्रैल
18 अप्रैल
19 अप्रैल
20 अप्रैल
22 अप्रैल
23 अप्रैल
24 अप्रैल
25 अप्रैल
26 अप्रैल

मई
2 मई
6 मई
7 मई
8 मई
12 मइ
14 मइ
15 मई
17 मई
19 मई
21 मई
23 मई
28 मई
29 मई
30 मई
जून
8 जून
9 जून
10 जून
12 जून
13 जून
14 जून
15 जून
16 जून
17 जून
18 जून
19 जून
25 जून
26 जून

जुलाई
6 जुलाई
7 जुलाई

नवंबर
8 नवंबर
9 नवंबर
10 नवंबर
14 नवंबर
22 नवंबर
23 नवंबर
24 नवंबर
30 नवंबर
दिसंबर
5 दिसंबर
6 दिसंबर
11 दिसंबर
12 दिसंबर

Home / Rewa / ग्रह-नक्षत्रों की बदली चाल, संक्रांति के बाद 107 दिनों तक गूजेंगी शहनाई, जानिए क्या है खास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो