scriptविंध्य में 2200 के मोबाइल पर भेजा मैसेज, 1125 हेल्थ वर्कर्स पहुंचे टीका लगवाने | Message sent to mobile of 2200 in Vindhya, 1125 health workers reached | Patrika News
रीवा

विंध्य में 2200 के मोबाइल पर भेजा मैसेज, 1125 हेल्थ वर्कर्स पहुंचे टीका लगवाने

रीवा और शहडोल संभाग में 2200 हेल्थ वर्करों को भेजे गए मैसेज,1125 ही पहुंचे वैक्सीन लगवाने

रीवाJan 17, 2021 / 10:14 am

Rajesh Patel

 Corona Vaccine: Message sent on mobile of 800 health workers on the first day

Corona Vaccine: Message sent on mobile of 800 health workers on the first day

रीवा. विंध्य में रीवा और शहडोल संभाग में पहले दिन शनिवार को भेजे गए मैसेज के अनुसार पचास फीसदी ही हेल्थ वर्कर केन्द्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रीवा और शहडोल संभाग में पहले दिन 2200 हेल्थ वर्करों के मोबाइल पर मैसेज भेजे गए। जिसमें 1125 हेल्थ वर्कर वक्सीनेशन केन्द्रों पर कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे।
रीवा में 800 को भेजा मैसेज 401 ने लगवाए टीका
रीवा जिले में सबसे अधिक 800 को मैसेज भेजा गया। यहां पर महज 45 फीसदी ही वर्कर वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। ज्यादातर दाएं-बाएं हो गए हैं। जबकि सतना में पचास फीसदी से ज्यादा वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे थे। सबसे कम सीधी में टीका लगवाने के लिए पहुंचे।
सिंगरौली में 300 को भेजा मैसेज
सिंगरौली में 300 को मैसेज भेजा गया था। जिसमें 145 हेल्थ वर्कर टीका लगवाने के लिए पहुंचे। इसी तरह शहडोल संभाग में सबसे कम अनूपुर में हेल्थ वर्करों ने रुचि दिखाई है। सतना और शहडोल जिले में पचास फीसद से अधिक हेल्थ वर्कर्स पहुंचे।
फैक्ट फाइल
जिला—-लक्ष्य——-वैक्सीन लगवाने वाले
रीवा—–800——–355
सतना—-500——–280
सीधी—–200——–98
सिंगरौली–300——–145
शहडोल—-200——109
अनूपुपर—100——–48
उमरिया—-100——-50
——————————-
कुल——2200—–1115

Home / Rewa / विंध्य में 2200 के मोबाइल पर भेजा मैसेज, 1125 हेल्थ वर्कर्स पहुंचे टीका लगवाने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो