scriptप्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों की मिडलाइन टेस्ट बच्चे फेल,संभाग के सभी डीइओ एवं डीपीसी को नोटिस | Midline test children failed in primary and secondary schools in rewa | Patrika News
रीवा

प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों की मिडलाइन टेस्ट बच्चे फेल,संभाग के सभी डीइओ एवं डीपीसी को नोटिस

संभागीय अधिकारियों की टील बैठक में कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. कुमार अशोक भार्गव ने स्कूल शिक्षा विभाग एवं उद्योग विभाग व अन्य विभागों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के मिड लाइन टेस्ट में खराब स्थिति को देखते हुए सभी डीइओ व डीपीसी को नोटिस जारी किया है।

रीवाJan 29, 2020 / 01:43 pm

Lokmani shukla

Midline test children failed in primary and secondary schools, notice to all DEOs and DPCs of the division

Midline test children failed in primary and secondary schools, notice to all DEOs and DPCs of the division

रीवा। संभागीय अधिकारियों की टील बैठक में कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. कुमार अशोक भार्गव ने स्कूल शिक्षा विभाग एवं उद्योग विभाग व अन्य विभागों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के मिड लाइन टेस्ट में खराब स्थिति को देखते हुए सभी डीइओ व डीपीसी को नोटिस जारी किया है। साथ ही विद्यालय भवनों के अप्रारम्भ निर्माण कार्यों को तत्परता से कार्यवाही कर प्रारंभ करने के निर्देश दिए ।
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि कई वर्षों से कुछ निर्माण कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुए हैं और कई निर्माण कार्य प्रगतिरत होने के बावजूद भी अभी तक पूर्ण नहीं हुए हैं। उन्होंने वर्ष 2011-12 के स्वीकृत निर्माण कार्य विद्यालयों में प्रारंभ नहीं होने एवं अधूरे होने पर संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन संभागीय अधिकारियों की ड्यूटी स्कूलों के निरीक्षण में लगाई गई है वे स्वयं जाकर स्कूलों का निरीक्षण करें।
शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए निर्धारित किए गए 7 बिन्दुओं पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने मिडलाइन टेस्ट में खराब स्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जिला परियोजना समन्वयकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिला कलेक्टर अप्रारंभ निर्माण कार्यों को प्रारंभ कराने तथा प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने की समीक्षा एवं मॉनीटरिंग अपने स्तर पर भी करें। बैठक में संयुक्त आयुक्त पीसी शर्मा, उपायुक्त केपी पाण्डेय, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग ऊषा सिंह सोलंकी, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अंजनी कुमार त्रिपाठी, उप संचालक कमिश्नर कार्यालय सतीश निगम सहित अन्य संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Home / Rewa / प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों की मिडलाइन टेस्ट बच्चे फेल,संभाग के सभी डीइओ एवं डीपीसी को नोटिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो