scriptLoksabha election 2019 ; मंत्री ने कहा कांग्रेस में सोशल मीडिया पर दावेदारी से टिकट तय नहीं होती, राहुुल गांधी का चलता है फार्मूला | minister says congress loksabha seat not decided by social media | Patrika News
रीवा

Loksabha election 2019 ; मंत्री ने कहा कांग्रेस में सोशल मीडिया पर दावेदारी से टिकट तय नहीं होती, राहुुल गांधी का चलता है फार्मूला

– प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि कुछ लोग प्रायोजित तरीके से कर रहे हैं अपना प्रचार

रीवाMar 24, 2019 / 09:31 pm

Mrigendra Singh

rewa

minister says congress loksabha seat not decided by social media

रीवा। कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के नाम का ऐलान होने से पहले रीवा जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया में नाम चलाने से कांग्रेस पार्टी में टिकट तय नहीं हो जाता। इसके लिए कांग्रेस पार्टी का अपना सिस्टम है, नाम तय करने से पहले पांच स्तर पर आंतरिक सर्वे किए जाते हैं और उसी के आधार पर ही नाम घोषित होते हैं। कुछ नाम घोषित हुए हैं, सर्वे के आधार पर ही वे नाम तय हुए हैं। मंत्री ने कहा कि रीवा में भी सर्वे चल रहा है, अभी किसी अंतिम निर्णय पर पार्टी नहीं पहुंची है। रीवा में जो कुछ भी होगा वह सर्वे के आधार पर ही होगा। रीवा पहुंचे मंत्री से मीडियाकर्मियों ने पूर्व सांसद सुंदरलाल तिवारी के पुत्र सिद्धार्थ की दावेदारी को लेकर सवाल पूछा था, जिसे मंत्री ने सिरे से खारिज करते हुए नाम लिए बिना कहा कि ऐसे ही प्रचार करने से टिकट नहीं मिल जाता। रीवा में और कई नेता हैं जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि सिद्धार्थ तिवारी ने कुछ दिन पहले ही समर्थकों से अपने नाम को लेकर चर्चा की थी, जिसके बाद से उनके समर्थक टिकट फाइनल मानकर प्रचार भी शुरू कर रहे हैं।
– विंध्य की पूरी रिपोर्ट राहुल गांधी के पास जा रही
प्रभारी मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में विंध्य में कांग्रेस का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है। इसलिए लोकसभा में चुनाव जीतना टारगेट है, सभी प्रभारी मंत्रियों को भी जवाबदेही सौंपी गई है। इसलिए संभाग की तीनों सीटों के नाम रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद दिल्ली से ही तय होंगे। पहले जैसी चूक अब नहीं करेंगे।
———–
भोपाल की सीट कांग्रेस जीतेगी : जयवर्धन
नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि संगठन ने भोपाल सीट से उनके पिता दिग्विजय सिंह को कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। वे लगातार दस वर्ष तक सीएम रहे हैं और पार्टी के पुराने नेता हैं। भोपाल में उनका स्वयं का भी बड़ा जनाधार है। हर चुनौती को वे स्वीकार करते हैं, इस बार कठिन सीट के रूप में भोपाल को चुना गया और उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है। बड़े अंतराल के बाद पार्टी की जीत होगी। उनके नाम की घोषणा होते ही भाजपा में खलबली मची है, वे नाम तय नहीं कर पा रहे हैं।
————
अपराधियों को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
गृह मंत्री बाला बच्चन प्रदेश के कई अन्य मंत्रियों के साथ पूर्व सांसद सुंदरलाल तिवारी की तेरहवीं कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान कुछ समय के लिए रीवा में भी सभी मंत्री रुके। बाला बच्चन ने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि पुलिसिंग नए तरह की प्रदेश में दिखेगी। कुछ जगह से शिकायतें आ रही हैं कि अपराधियों को पुलिसकर्मी संरक्षण दे रहे हैं। लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही इस पर अभियान चलाया जाएगा। पहले की सरकार की तरह काम नहीं होगा। पुलिस की साफ सुथरी छवि जनता के सामने आएगी और समाज को पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इनके साथ मंत्री लखन घनघोरिया, जयवर्धन सिंह, कमलेश्वर पटेल, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा सहित अन्य मौजूद रहे।

Home / Rewa / Loksabha election 2019 ; मंत्री ने कहा कांग्रेस में सोशल मीडिया पर दावेदारी से टिकट तय नहीं होती, राहुुल गांधी का चलता है फार्मूला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो