scriptलापता बच्चे का मिला शव, कस्बे में तनाव, जानिए किस आधार पर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका | Missing child found in wells | Patrika News
रीवा

लापता बच्चे का मिला शव, कस्बे में तनाव, जानिए किस आधार पर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

घर से कुछ दूर स्थित कुएं में बच्चे का शव मिलने से फैली सनसनी

रीवाSep 18, 2018 / 08:49 pm

Balmukund Dwivedi

Missing child found in wells

Missing child found in wells

रीवा. एक दिन पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हुए बच्चे का मंगलवार की सुबह कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना से पूरे कस्बे में तनाव का माहौल बना हुआ है। परिजनों ने बच्चे की हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगाम किया जिनको पुलिस ने समझाइश देकर शांत करा दिया। घटना त्योंथर चौकी के चिल्ला गांव की है। सिरमौर निवासी सोनू गुप्ता का चार वर्षीय बेटा शौर्य सोहागी थाना के चिल्ला बाजार में अपने ननिहाल आया हुआ था। सोमवार सुबह बच्चा घर के बाहर खेल रहा था उसी दौरान वह रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। काफी देर तक जब बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया। दिनभर चिल्ला बाजार, पचामा, त्योंथर सहित अन्य स्थानों में परिजन खोजते रहे लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

तनाव के चलते पुलिस बल तैनात
मंगलवार की सुबह उक्त बच्चे का घर से कुछ दूरी पर स्थित कुएं में शव मिलने सनसनी फैल गई। तड़के करीब साढ़े पांच बजे घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजन बच्चे की हत्या का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे। इस दौरान एसडीओपी सहित सोहागी थाने का बल भी मौके पर पहुंच गया। परिजनों की मदद से बच्चे के शव को कुएं से बाहर निकलवाया गया। सीन आफ क्राइम यूनिट के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डा. आरपी शुक्ला ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया जिन्होंने भौतिक साक्ष्य एकत्र किये। खोजी डाग की मदद से घटना की जानकारी जुटाने का प्रयास किय गया। हालांकि बच्चे के शरीर में कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे। घटना से पूरे कस्बे में तनाव का वातावरण निर्मित हो गया जिसको देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। दोपहर पुलिस ने बच्चे शव का पोस्टमार्टम कराया जिसे परिजन लेकर सिरमौर रवाना हो गये। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही मौत के कारण सामने आयेंगे।
इसलिए हत्या की संभावना जता रहे परिजन
परिजन उक्त बच्चे की हत्या की आशंका जता रहे है। जिस स्थान पर कुआं स्थित है वहां तक पहुंचना चार साल के बच्चे के लिए संभव नहीं है। कुएं तक पहुंचने का रास्ता काफी उबडख़ाबड़ है। इसके अलावा कुएं तक जाने का रास्ता एक व्यक्ति के घर से होकर गुजरता है। कुएं के चारों ओर सुरक्षा दीवार बनी हुई है। इतनी मुश्किलों के बाद चार वर्षीय बच्चे का वहां तक पहुंचना और सुरक्षा दीवार बाद भी कुएं में गिरना गले से नहीं उतर रहा है।
घटना के चलते बंद रहा बाजार
इस घटना से पूरे कस्बे में तनाव का वातावरण देखने को मिला। घटना के चलते नगर के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सामान्य दिनों की अपेक्षा बाजार में भीड़भाड़ कम दिखी। घटना के विरोध स्वरूप लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी थी। सांयकाल लोगों ने अपनी दुकानें खोली थी।
पुलिस के ढुलमुल रवैये के चलते बढ़ा था आक्रोश
इस घटना के दौरान पुलिस के ढुलमुल रवैये की वजह से परिजनों का आक्रोश बढ़ गया था। घटना की शिकायत दर्ज करवाने सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे थाने गये थे। थाने की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करने के लिए बजाय परिजनों को त्योंथर चौकी में शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी। लगातार कई घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। बच्चे को ढूंढने के बजाय परिजनों को पुलिस छकाती रही। फलस्वरूप देर रात परिजनों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने थाने में हंगामा करते हुए जमकर बवाल किया। अब अपनी गल्ती को छिपाने के लिए पुलिस हंगामे की बात भी स्वीकार नहीं कर पा रही है।

Home / Rewa / लापता बच्चे का मिला शव, कस्बे में तनाव, जानिए किस आधार पर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो