scriptMP election 2018: गरीबों पर जुल्म करने वाले होंगे जेल की सलाखों के पीछे, आप की मर्जी के बिना नहीं बनेगी कोई सरकार-मायावती | MP election 2018: Dalits-tribals and poor people are oppressed | Patrika News
रीवा

MP election 2018: गरीबों पर जुल्म करने वाले होंगे जेल की सलाखों के पीछे, आप की मर्जी के बिना नहीं बनेगी कोई सरकार-मायावती

बसपा सुप्रीमों मायावती ने रीवा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा अंदरूनी मिली भगत से दलित, आदिवासी, पिछड़ों, मुस्लिम और सर्व समाज के गरीबों को पीछे कर दिया

रीवाNov 23, 2018 / 09:32 pm

Rajesh Patel

Mayawati

Mayawati

रीव. बसपा सुप्रीमों मायावती ने रीवा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा अंदरूनी मिली भगत से दलित, आदिवासी, पिछड़ों, मुस्लिम और सर्व समाज के गरीबों को पीछे कर दिया। लंबे समय से लगातार केन्द्र और राज्यों में इन सरकारों की गलत नीतियों से देश के विभिन्न राज्यों में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी है। भाजपा की वर्तमान सरकार में तो डीजल, पेट्रोल और गैस के दाम इतने बढ़ गए कि महंगाई से आम आदमी दबा जा रहा है।
कांग्रेस-भाजपा पूंजीपतियों की मदद से सत्ता में आती रहीं
कांग्रेस हमें कम सीटे देकर खत्म करना चाहती थी
शुक्रवार दोपहर बाद 2.40बजे एसएएफ ग्राउंड में मायावती ने कहा, कांग्रेस गठबंधन करना चाहती थी, लेकिन हम अपने बूते पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस हमें कम सीटे देकर खत्म करना चाहती थी। आजादी के बाद से कांग्रेस-भाजपा पूंजीपतियों और धन्नासेठों की मदद से सत्ता में आती रहीं हैं। पूरा देश प्राइवेट कंपनी और धन्नासेठों के बल पर चल रहा है। पूरे देश में बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो धन्नासेठों से नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की मदद से काम करती है।
मध्य प्रदेश में आपकी मर्जी के बिना किसी की नहीं बनेगी सरकार-मायावती
प्रत्याशियों को जिताने के लिए हाथी के सामने वाली बटन को दबाने का आह्वान करते हुए मायावती ने कहा, मध्य प्रदेश में अब तक 8वीं रैली को संबोधित करने आयी हूं, इससे पहले भी सात चुनावी सभाओं में जनता का उत्साह देखने से तय हो गया है कि मध्य प्रदेश में पहले तो बसपा की सरकार होगी नहीं तो आपकी मर्जी के बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी। कहा कि कांग्रेस और भाजपा की सरकार में जुर्म करने वाली जतियों का मनोबल बढ़ा है। मध्य प्रदेश में सरकार बनी तो दलित, आदिवासी, पिछड़ी और सर्व समाज के गरीबों पर जुल्म-ज्यादती करने वाले जेल के सलाखों के पीछे होंगे।
भाजपा-कांग्रेस के प्रलोभन में नहीं आएं
बसपा सुप्रीमों ने कहा, वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी ने दो दिन के अंदर गरीबों के खाते में 15_15 लाख रुपए देने का वायद किया था। केन्द्र सरकार के चार साल पूरे हो गए। आज तक गरीबों के खाते में पैसे नहीं आए। केन्द्र और राज्य में कांग्रेस और भाजपा सरकार चुनाव में प्रलोभन देकर गरीबों को गुमराह करती रहीं। बसपा वादों पर नहीं कार्य करने पर विश्वासन करती है।
मंच के दाएं तरफ हंगामा, मायावती ने टोका
एसएएफ ग्राउंड परिसर में जैसे ही मायावती का भाषण शुरू हुआ कि कुछ ही देर में मंच के दाएं तरह कुछ शरातीतत्वों ने हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ को दौड़ते देख मायावती ने मंच से टोका कि शरातीतत्वों को छोडि़ए अपने नेता की बात शांति से सुनिए।
बसपा प्रत्याशियों के लिए मांगा समर्थन
मंच पर बसपा सुप्रीमों ने जिले के सेमरिया प्रत्याशी पकंज पटेल, सिरमौर प्रत्याशी रामगरीब कोल, मनगवंा प्रत्याशी शीला त्यागी, त्योंथर प्रत्याशी गीता मांझी, देवतालाब प्रत्याशी सीमा सिंह, मऊगंज प्रत्याशी मृगेन्द्र सिंह, गुढ़ प्रत्याशी मुनिराज पटेल, रीवा के प्रत्याशी कासिम खान, अरमाटन प्रत्याशी रामलखन पटेल, रैगाव प्रत्याशी ऊषा चौधरी सहित चित्रकृट के प्रत्याशी के लिए वोट मांगा। इस दौरान मायावती के साथ सतीश चंद्र मिश्र भी मौजूद रहे।
मंच पर लगी डबल एसी
बसपा सुप्रीमों के एसी लगे मंच से जनता को संबोधित किया। मंच के बाहर सामने से आ रही तेज धूप से जनता परेशान रही। उधर मायावती के लिए मंच पर दो एसी लगी रही।
चांदी का मुकुट और चिन्ह किया भेंट
चुनावी सभा के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत के दौरान हाथी का प्रतीक और चांदी का मुकुट देकर सम्मानित किया।

Home / Rewa / MP election 2018: गरीबों पर जुल्म करने वाले होंगे जेल की सलाखों के पीछे, आप की मर्जी के बिना नहीं बनेगी कोई सरकार-मायावती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो