scriptईद मिलादुन्नबी को लेकर ननि से शहर में साफ – सफाई कराने की मांग | muslim community celebrate eid milad un nabi | Patrika News
रीवा

ईद मिलादुन्नबी को लेकर ननि से शहर में साफ – सफाई कराने की मांग

ईद मिलादुन्नबी का त्योहार 21 नवम्बर को मनाया जाएगा

रीवाNov 16, 2018 / 10:58 pm

Vedmani Dwivedi

muslim community celebrate eid milad un nabi

muslim community celebrate eid milad un nabi

रीवा. ईद मिलादुन्नबी का त्योहार 21 नवम्बर को मनाया जाएगा। तिथि नजदीक आ रही है। इसे लेकर शहर में विशेष साफ – सफाई, बिजली, पानी की मांग की गई है। शराब की दुकानें बन्द करने की भी मांग की गई है।

उम्मत ए मोहम्मदिया कमेटी रीवा के पदाधिकारियों एवं समाज सेवियों ने शुक्रवार को बैठक के बाद यह मांग प्रशासन के सामने रखी। उम्मत ए मोहम्मदिया कमेटी रीवा के अध्यक्ष मो. शुएब खान एवं सचिव मुस्तहाक खान एवं मीडिया प्रभारी अजहरुद्दीन ने बताया कि ईद – मिलादुन्नबी की तैयारियां जोरों से चल रही है।

छोटे – छोटे बच्चे इस दिन का बेचैनी से इंतजार कर रहे हैं। कहा कि इस्लाम शब्द की उत्पत्ति सलाम शब्द से हुई है। जिसका अर्थ शांति होता है। इसी संदेश को तमाम इन्सानों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर हुजूर पाक सल्लललाहों अलैह वसल्लम की पैदाइश का जश्न इस वर्ष 21 नवम्बर बुधवार को पूरी अकीदतमन्दी, आपसी भाईचारा एवं अमनों-अमान से मनाया जाएगा।

नगर निगम प्रशासन से मस्जिदों के आस – पास व शहर में विशेष साफ – सफाई , बिजली, पानी एवं नालियों में कीटनाशक दवॉइयों का छिडक़ाव करने की मांग उम्मत ए मोहम्मदिया कमेटी के अध्यक्ष मो. शुएब खान, मकदूम खान, साबिर खान अशरफी, सचिव मुस्तहाक खान, गुल मोहम्मद अंसारी, मो. एहसान, रईश खान, मो. शकील, रफीक अंसारी, लईक खान, इशरार अहमद खान ने की है।

Home / Rewa / ईद मिलादुन्नबी को लेकर ननि से शहर में साफ – सफाई कराने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो