scriptनेशनल कॉन्फ्रेंस में सोनम, रुचि और उजैफा ने प्रजेंट किया पेपर | National Research Symposium in girls college | Patrika News
रीवा

नेशनल कॉन्फ्रेंस में सोनम, रुचि और उजैफा ने प्रजेंट किया पेपर

जीडीसी में राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का हुआ आयोजन

रीवाFeb 07, 2019 / 01:20 pm

Vedmani Dwivedi

National Research Symposium in girls college

National Research Symposium in girls college

रीवा. शासकीय गर्ल्स पीजी कालेज के वाणिज्य विभाग में राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बुधवार को संगोष्ठी का दूसरा दिन रहा। ‘उपभोक्ता संरक्षण और चुनौतियां’ विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी में सोनम मखीजा, रुचि तिवारी एवं उजैफा खान ने बेहदतर शोध प्रस्तुत किया।

दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य शशिकिरण मिश्रा मौजूद रहेे। उन्होंने उपभोक्ता के अधिकार के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रभारी प्राचार्य डा. शशि सिंह ने कहा कि, यह शोध संगोष्ठी उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी है। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. आईपी त्रिपाठी के कहा कि, ग्राहक भारतीय बाजार में लाभान्वित होंगे। डा. अरुण गौतम ने कहा कि इस राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी से समाज में उपभोक्ता अपने अधिकारों, कर्तव्यों और दायित्वों से अवगत होंगे।

डा. नेमा, डा. महेन्द्रमणि द्विवेदी, डा. सुभाषनी साठे, डा. वर्षा खरे, डा. आशुतोष द्विवेदी, डा. सुरेन्द्र सिंह परिहार, डा. अमरजीत सिंह, डा. उपमा सिंह, डा. रचना श्रीवास्तव, डा. गीता सिंह, डा. अनीता कौशल, डा. सुपर्णा बनर्जी उपस्थित रहीं। संचालन डा. उपमा श्रीवास्तव ने किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो