रीवा

Navratri : कोरोना गाइड लाइन पर भारी देवी पंडालों में भक्तों की भीड़, आस्था के आगे कोरोना का भय भी नतमस्तक

नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के कूष्मांडा स्वरूप की पूजा के लिए उमड़ा सैलाब पूर्जा अर्चना के साथ देररात तक देवी गीत सहित भजन-संकीर्तन का चला दौर

रीवाOct 21, 2020 / 08:01 am

Rajesh Patel

Navratri : Crowds of devotees in heavy Devi pandals on Kovid guide lin

rajesh IMAGE CREDIT: patrika
रीवा. नवरात्र के चौथे दिन देवी पंडालो में मां दुर्गा के कूष्मांडा स्वरूप की पूर्जा अर्चना की गई। सुबह-शाम आरती के साथ ही विधिवत पूजा-अर्चन की गई। आरती के दौरान कोरोना गाइड लाइन पर भक्तों की भीड़ भारी रही। दुर्गा कमेटी के तमाम प्रयास के बावजूद देवी पंडालों में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है।
मोहल्ले-मोहल्ले में सजाए गए हैं देवी पंडाल

-शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के कूष्मांडा स्वरुप की पूर्जा अर्चना की गई। इस दौरान याा देवी सर्वभूतेषु मां कूष्मांडा रुपेण संस्थिता नमस्तस्यै-नमस्तस्यै नमो नम: की पंक्ति के साथ पंडालों में पूर्जा अर्चना की गई। शहर में मोहल्ले-मोहल्ले देवी पंडाल सजाए गए हैं। सुबह-शाम देवी पंडाल में प्रवेश करने के दौरान दुर्गा कमेटी के संचालकों की ओर से कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर गाइड लाइन का पालन कराने माइक से जागरुक करते हैं। इस दौरान दुर्गा कमेटी के सदस्यों की ओर से कोरोना बचाव के साथ ही नशामुक्त का संदेश दिया जा रहा है।
आस्था के आगे कोरोना का भय भी नतमस्तक
नवराात्रि के दौरान देवी पंडालो में आस्था देखती बनती है। अधिकतर पंडालों में आस्था के आगे कोरोना का भी भी नतस्तक नजर आया। देवी पंडालो में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। कोरोना काल के दौरान 100 से अधिक भक्तों की भीड़ पर जिला प्रशासन से अनुमति लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। कइयो दुर्गा कमेटी के सदस्यों ने अनुमति के लिए हुजूर एसडीएम समेत जिले के अलग-अलग-अलग तहसीलों में आवेदन दिया है। जिले में डेढ़ हजार से अधिक जगहों पर दुर्गा पंडाल में पूर्जा अर्चना के लिए अनुमति दी गई है। अनुमति देने के लिए कोराना गाइड लाइन की शर्त के तहत दिया गया है।

Home / Rewa / Navratri : कोरोना गाइड लाइन पर भारी देवी पंडालों में भक्तों की भीड़, आस्था के आगे कोरोना का भय भी नतमस्तक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.