रीवा

अफसरों की अनदेखी में अटके आठ करोड़ के पीएम आवास, दो साल बाद भी पांच हजार गरीबों को नसीब नहीं हुआ आशियाना

जिले में वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण में कोताही, लापरवाह बने जिम्मेदार

रीवाSep 21, 2018 / 10:12 pm

Rajesh Patel

Pradhan Mantri Awas Yojana

रीवा. जिले के आला अफसरों की अनदेखी के चलते करीब आठ करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लापरवाही में लटकी हुई है। दो साल तक विशेष अभियान चलाने के बाद भी पांच हजार से अधिक गरीबों को आशियाना नसीब नहीं हो सका। वित्तीय वर्ष 2016-17 में 24 हजार से अधिक आवास बनाने का टारगेट दिया गया था। जबकि दूसरे चरण में वित्तीय वर्ष 2018-19 का लक्ष्य भी तीस फीसदी पूरा नहीं कर सके हैं।
दो साल बाद भी पांच हजार गरीबों को नसीब नहीं हुआ आशियाना
जिले के ज्यादातर ग्राम पंचायतों में पिछले दो साल के भीतर पांच हजार आवास जमीन और कागजी नियम-कायदे में पेंच में फंस गए, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने विशेष अभियान चलाकर विवादित आवास के निर्माण प्रारंभ करा दिए गए हैं। लेकिन, जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते अभी भी 40-40 हजार की पहली किस्त भेज दी गई है। दूसरी किस्त नहीं जारी की जा रही है। जिससे ऐसे हितग्राहियों के आवास अधूरे पड़े हैं। सिरमौर जनपद क्षेत्र के बदरांव गौतमान, डिहिया, पटना, गोडहा, खैर आदि ग्राम पंचायतों में ज्यादातर हितग्राहियों के आवास अधूरे पड़े हैं। उदाहरण के तौर पर नवीन सांसद आदर्श गांव बड़ागांव में सुखवंती देवी हरिजन के खाते में पहली किस्त भेजने के बाद अभी तक फाइनल किस्त नहीं भेजी गई है। नींव तक आवास पूर्ण होने के बाद मटेरियल घर के सामने पड़ा हुआ है। किस्त जारी नहीं होने से आवास अधूरा पड़ा है।

75 फीसदी लक्ष्य पूरा करने छूट रहा पसीना
जिले में वित्तीय वर्ष 2018-19 में 15 हजार से अधिक गरीबों के आवास निर्माण कराए जाने का लक्ष्य दिया गया है। पांच माह बीतने को है, अभी तक तीस फीसदी आवास पूर्ण नहीं किए जा सके हैं। लक्ष्य पूरा करने के लिए शासन ने पुरस्कार योजना चालू की है, इसके बादवजूद जिम्मेदार योजना को लेकर गंभीर नहीं है। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते जिला 30वें पायदन पर है।

Home / Rewa / अफसरों की अनदेखी में अटके आठ करोड़ के पीएम आवास, दो साल बाद भी पांच हजार गरीबों को नसीब नहीं हुआ आशियाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.