scriptजुएं के फड़ में पुलिस ने दी दबिश, 15 आरोपियों से मिले 2 लाख रुपए | Police raided in gambling, 15 to two lakhs | Patrika News
रीवा

जुएं के फड़ में पुलिस ने दी दबिश, 15 आरोपियों से मिले 2 लाख रुपए

विवि पुलिस ने बोदाबाग में की कार्रवाई, संडे लॉक डाउन का उठा रहे थे फायदा

रीवाJun 20, 2021 / 09:17 pm

Shivshankar pandey

patrika

Police raided in gambling, 15 to two lakhs

रीवा। रविवार की सांयकाल पुलिस ने जुएं के एक बड़े फड़ में दबिश देकर दर्जन भर से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नकदी सहित वाहन बरामद हुए है। सभी आरोपी संडे लॉक डाउन का फायदा उठा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दी दबिश
विवि थाने के बोदाबाग हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में जुएं का फड़ संचालित हो रहा था। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने विवि पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिये। पुलिस टीम ने हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में दबिश दी तो वहां एक कमरे के अंदर जुएं का फड़ संंचालित हो रहा था। अंदर पन्द्रह लोग बैठे हुए थे जो ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगा रहे थे। पुलिस ने तलाशी ली तो उनके कब्जे से 2 लाख रुपए नकद सहित ताश के पत्ते बरामद हुए।
आरोपियों पर दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनके वाहन भी पुलिस मौके से उठा लाई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अक्सर वहां बैठकर जुआं खेलते थे जिसके संबंध में पूर्व में भी जानकारियां मिली थी लेकिन वे हांथ नहीं आए।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें राजेश पटेल 42 वर्ष निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, राकेश रिजवानी 18 वर्ष निवासी द्वारिका नगर, चंद्रिका प्रसाद चौबे 42 वर्ष निवासी अमहिया, राकेश चांदवानी 35 वर्ष निवासी बजरा टोला सतना, रावेन्द्र सोंधिया 32 वर्ष निवासी झंझरा कालोनी, सुभाष सोनी 50 वर्ष निवासी छत्रपति नगर, राकेश चौरसिया 45 वर्ष निवासी महसांव थाना गुढ़, पवन रिजवानी 35 वर्ष निवासी द्वारिका नगर, खुशीलाल चौरसिया 40 वर्ष निवासी महसांव थाना गुढ़, सौरभ रिजवानी 32 वर्ष निवासी चिरहुला कालोनी, गोविन्द रिजवानी 32 वर्ष निवासी द्वारिका नगर, रवि अहूजा 33 वर्ष निवासी पद्मधर कालोनी, राकेश बजाज 38 वर्ष निवासी व्यंकट टाकीज के पास, अजय रिजवानी 43 वर्ष निवासी द्वारिका नगर, प्रवीण पाण्डेय 33 वर्ष निवासी नेहरु नगर शामिल है।
महामारी अधिनियम के तहत भी कार्रवाई
बोदाबाग हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में जुएं का फड़ संचालित हो रहा था। दबिश देकर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 2 लाख से अधिक की रकम बरामद हुई है। आरोपियों के वाहन भी मौके से जब्त किये गये है। उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।
राकेश कुमार सिंह, एसपी रीवा

Home / Rewa / जुएं के फड़ में पुलिस ने दी दबिश, 15 आरोपियों से मिले 2 लाख रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो