scriptपोस्ट ऑफिस 562 गांवों में खोलेगा कॉमन सर्विस सेेंटर,डाक कर्मी होगें मालामाल | Post office will open common service center in 562 villages in rewa | Patrika News
रीवा

पोस्ट ऑफिस 562 गांवों में खोलेगा कॉमन सर्विस सेेंटर,डाक कर्मी होगें मालामाल

ग्रामीण पोस्ट ऑफिस के दिन जल्द बदलने वाले है। इनमें ग्रामीण डाक सेवा देने वाले कर्मी चिट्टी व डाक बांटने के अतिरिक्त मतदाता पहचान पत्र से लेकर मोबाइल रिचार्ज तक की सुविधा देगें। इसके लिए डाक घर 562 केन्द्रों में कॉमन सर्विस सेंटर खोलने जा रहा है। डिजिटल इंडिया के तहत इन सेंटर में ऑनलाइन से जुड़ी 73 प्रकार की सेवाएं मिलेगी।

रीवाFeb 22, 2020 / 12:41 pm

Lokmani shukla

Post office will open common service center in 562 villages in rewa

Post office will open common service center in 562 villages in rewa,Post office will open common service center in 562 villages in rewa

रीवा। ग्रामीण पोस्ट ऑफिस के दिन जल्द बदलने वाले है। इनमें ग्रामीण डाक सेवा देने वाले कर्मी चिट्टी व डाक बांटने के अतिरिक्त मतदाता पहचान पत्र से लेकर मोबाइल रिचार्ज तक की सुविधा देगें। इसके लिए डाक घर 562 केन्द्रों में कॉमन सर्विस सेंटर खोलने जा रहा है। डिजिटल इंडिया के तहत इन सेंटर में ऑनलाइन से जुड़ी 73 प्रकार की सेवाएं मिलेगी। इसके बदले ग्रामीण डाक सेवा के कर्मचारियों को अच्छा खासा कमीशन भी प्राप्त होगा।
वर्तमान में रीवा-सतना दोनों क्षेत्रों में लगभग ५६२ पोस्ट ऑफिस है। ग्रामीण क्षेत्रों में इन ऑफिस में अभी भूले बिसरे ही कभी डाक या फिर रजिस्ट्री आती है। अब इन पोस्ट ऑफिस में कॉमन सर्विस सेंटर खोलने जा रहा है। इसके तहत इन पोस्ट ऑफिस कॉमन सेंटर में मतदाता पहचान पत्र का आवेदन, पास्टपोर्ट, जीएसटी रिटर्न, रेलवे टिकट, आधार कार्ड अपडेशन, इंश्योरेंश, टूर ट्रेवल्स के तहत फास्ट टैग कार्ड तक उपलब्ध होगें। इसके लिए पोस्ट आफिस ने प्रक्रिया भी प्रांरभ कर दी है। बताया जा रहा है इससे पोस्ट ऑफिस के तहत ग्रामीण डाक सेवा कर्मचारियों की स्थिति बदलेगी। अभी इन्हें महज पंद्रह हजार रुपए पोस्ट ऑफिस से मानदेय दिया जा रहा है।
डाककर्मी को खरीदना होगी सामग्री
ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण डाक सेवाकर्मी को सर्विस सेंटर खोलने के लिए सामग्री कम्प्यूटर, प्रिंटर, बायोमैट्रिक मशीन स्वंय के खर्च से खरीदनी होगी। पोस्ट ऑफिस सिर्फ इन्हें केन्द्र खोलने के लिए आइडी प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त अन्य बाहरी लोगों को पोस्ट ऑफिस यह सुविधा नहीं देगा। इन सभी सेवा के बदले मिलने वाला पूरा कमीशन ग्रामीण डाक सेवा के कर्मचारियों को मिलेगा।
इस क्षेत्र की मिलेगी यह सेवा
सीएससी सेंटर में डिजिटल सेवा पोर्टल में पैन कार्ड, पासपोर्ट,मृदा कार्ड,पीएम आवास योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान योजना आदि। चुनाव संबंधी में वोट आई पिंटर व मतदाता कार्ड के आवेदन,श्रम विभाग की सेवा,पेशन, रोजगार संबंधी सेवा, राज्यो में लागू स्कीम, ई स्टाम्प , ई चालान, टूर ट्र्रैवल्स में टिकट व मोबाइल रिचार्ज, बैकिंग सर्विस, बीमा और आईटी रिर्टन की सेवा शामिल रहेगी।

इस दिशा में चल रहा है काम
ग्रामीण डाक घरों को कॉमन सर्विस सेंटर के रुप में विकसित किया जाना है। इसके लिए ५६२ केन्द्र पोस्ट ऑफिस में खोले जाएंगे। इस दिशा में काम भी प्रांरभ हो गया है। जल्द ही यह सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में मिलने लगेगी।
व्हीपी मालवीय, अधीक्षक, प्रधान डाकघर

Home / Rewa / पोस्ट ऑफिस 562 गांवों में खोलेगा कॉमन सर्विस सेेंटर,डाक कर्मी होगें मालामाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो