रीवा

सरकारी भवनों में दिव्यांगों के लिए बनाए गए 16 हजार रैंप, इस संभाग में तेजी से कराया जा रहा निर्माण

सरकारी भवनों में दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैंप बनाए जाने का कार्य इनदिनों तेजी के साथ चल रहा है। रीवा संभाग के सभी जिलों में ये रैंप बनाए गए हैं, करीब 16 हजार की संख्या में रैंप अब तक बनाए जा चुके हैं

रीवाFeb 16, 2020 / 01:48 pm

Rajesh Patel

रीवा. सरकारी भवनों में दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैंप बनाए जाने का कार्य इनदिनों तेजी के साथ चल रहा है। रीवा संभाग के सभी जिलों में ये रैंप बनाए गए हैं, करीब 16 हजार की संख्या में रैंप अब तक बनाए जा चुके हैं। संभागायुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने इस मामले में स्वयं नियमित समीक्षा की कार्ययोजना तैयार की है। हर दिनों जिलों से रिपोर्ट मंगाई जा रही है।
पंचायतों में 12490 भवनों में रैम्प का निर्माण पूरा हो चुका
पंचायतों में 12490 भवनों में रैंप का निर्माण पूरा हो चुका
दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम 2016 के विभिन्न प्रावधानों के अनुसार दिव्यांगजनों को शिक्षा, स्वरोजगार तथा सुगम्य पहुंच का अधिकार दिया गया है। अधिनियम की धारा 40 दिव्यांगजनों को समग्र रूप से सुगम्यता पहुंच का अधिकार देती है। अधिनियम को संभाग में प्रभावी रूप से लागू करने के लिए कार्य चल रहा है। जनपद पंचायतों के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों में 12490 भवनों में रैम्प का निर्माण पूरा हो चुका है। यह कुल भवनों की संख्या का 91.65 प्रतिशत है। शेष भवनों में तेजी से रैम्प का निर्माण किया जा रहा है। आगामी एक सप्ताह में शत प्रतिशत भवनों में रैम्प का निर्माण पूरा हो जाएगा।
रंग लाया कमिश्नर का अभियान
रीवा संभाग में अब तक शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर 15937 भवनों में दिव्यांगों के लिए रैम्प का निर्माण किया जा चुका है। नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में रैंप एवं सुगम्य शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें स्कूल भवन, आंगनवाड़ी केन्द्र, बस स्टैण्ड, सामुदायिक भवन, उचित मूल्य दुकान तथा अन्य शासकीय भवन शामिल हंै। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने निजी भवनों में संचालित बैंक, बड़ी दुकानों, सुपर मार्केट के भवन मालिकों से भी दिव्यांगों के लिए इन भवनों में रैंप एवं सुगम्य शौचालय निर्माण के लिए कहा है।

Home / Rewa / सरकारी भवनों में दिव्यांगों के लिए बनाए गए 16 हजार रैंप, इस संभाग में तेजी से कराया जा रहा निर्माण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.