scriptराहतभरी खबर: कंट्रोल रूम में अब 24 घंटे बनेगा पास, पहले दिन उमड़ी भीड़ | Relief News: Now 24 hours will pass in the control room | Patrika News
रीवा

राहतभरी खबर: कंट्रोल रूम में अब 24 घंटे बनेगा पास, पहले दिन उमड़ी भीड़

प्रशासन ने लोगों को बाहर जाने के लिए शुरू किया पास

रीवाMar 26, 2020 / 12:55 am

Anil singh kushwah

Relief News: Now 24 hours will pass in the control room

Relief News: Now 24 hours will pass in the control room

रीवा. लॉक डाउन 15 अप्रैल तक बढ़ाए जाने के बाद जरूरी काम से बाहर जाने वाले लोगों के लिए प्रशासन पास जारी कर रहा है। इसके लिए समिति बनाई गई है जो पुलिस कंट्रोल रूम में 24 घंटे लोगों को पास देगी। पास लेने के लिए लोगों को पहले मोबाइल फोन पर अनुमति लेना होगा। बुधवार को बड़ी संख्या में लोग पास लेने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। हालांकि यहां सोशल डिस्टेंसिंग रखी गई। लोगों को एक-एक मीटर दूर पर खड़ा किया गया। पहले दिन 97 लोगों को पास जारी किए गए।
97 लोगों को जारी हुए पास
शहर से बाहर जाने वाले लोगों के लिए तीन श्रेणी बनाई गई है। इनमें पहली प्राथमिकता उन्हें है जो कि रीवा काम के लिए आए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण बाहर नहीं निकल पा रहे। दूसरे वे लोग हैं, जिनके बच्चे बाहर हैं और उन्हें खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है। इसके अतिरिक्त मेडिकल में गंभीर इलाज के लिए बाहर जाने वालों को पास दिए जा रहे हैं।
इन नम्बरों पर इस समय लगाएं फोन
समय फोन नम्बर
सुबह 8 से 4 9179502239
शाम 4 से 108871188273
रात 10 सुबह 89779602312

इनसे वाहन अनुमति
जिले के अंदर आने वाले वाहनों को अनुमति देने के लिए ट्रैफिक डीएसपी और यातायात पुलिस का नम्बर जारी किया गया। जरूरी वाहनों को शहर के अंदर आने के लिए पास जारी किए जाएंगे। मोबाइल नम्बर 7587634869 एवं 7049122600 पर लोग सम्पर्क कर सकते हैं।

Home / Rewa / राहतभरी खबर: कंट्रोल रूम में अब 24 घंटे बनेगा पास, पहले दिन उमड़ी भीड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो