scriptयहां संवेदना भी हो रही शर्मसार, जानिए प्रदेश के इस संस्थान में मासूमों के साथ हो रहा किस तरह का जुल्म | Rewa APSU School not have facilities for students, Officer Silent | Patrika News
रीवा

यहां संवेदना भी हो रही शर्मसार, जानिए प्रदेश के इस संस्थान में मासूमों के साथ हो रहा किस तरह का जुल्म

कोई दर्द सुनने नहीं तैयार…

रीवाSep 16, 2018 / 12:05 pm

Ajeet shukla

Rewa APSU School not have facilities for students, Officer Silent

Rewa APSU School not have facilities for students, Officer Silent

रीवा। आसमान में भयानक कुहरा और हाड़ कंपा देने वाली शीतलहर याद आते ही छात्रों और शिक्षकों का कलेजा कांप जाता है। वजह आफत भरे वह दिन फिर नजदीक हैं। बात अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कर रहे हैं। एक बरामदे में कड़ाके की ठंड वाले चार साल गुजार चुके छात्रों को सुरक्षित ठौर नहीं मिल सका है।
सुविधायुक्त भवन से बाहर कर दिए गए छात्र
विश्वविद्यालय के संवेदनहीन अधिकारियों की ओर से उन्हें सुविधायुक्त भवन से यह कहते हुए बाहर किया गया था कि जल्द ही उनके लिए नए भवन में बेहतर सुविधाएं मिलने लगेंगी। नतीजा गर्मी में लू के थपेड़े और बारिश में बौछारे सहने के बाद एक बार फिर से छात्र शीतलहर झेलने को मानसिक रूप से खुद को तैयार करने में जुटे हैं।
खुले बरामदे में लगती है बच्चों की कक्षा
विश्वविद्यालय के अधिकारियों की संवेदनहीनता का अंदाजा महज इस बात से ही लगाया जा सकता है कि कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं की कक्षा तीन ओर से खुले बरामदे में लगती है। स्कूल को विश्वविद्यालय की ओर से आवंटित भवन में महज पांच कमरे हैं, जिनमें कक्षा छठवीं से नौवीं तक की क्लास लगती है। प्राथमिक कक्षाओं के बच्चे बरामदे में बैठते हैं। बड़ी कक्षाओं का एक साथ पढ़ा पाना संभव नहीं है, इसलिए उनकी कक्षा भीतर कमरों में लगती है।
शारीरिक शिक्षा विभाग को आवंटित कर दिया भवन
विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस के पास स्थित उस भवन को करीब चार वर्ष पहले शारीरिक शिक्षा विभाग को दे दिया गया, जिसमें स्कूल की कक्षा छठवीं से 10वीं तक की कक्षाएं संचालित होती थीं। भवन को यह दिलासा देकर खाली कराया गया कि नए भवन में उपर हॉल का निर्माण कराया जाएगा, लेकिन अभी तक छात्रों को एक कमरा भी नसीब नहीं हुआ है। प्रस्ताव से संबंधित फाइल विश्वविद्यालय के वित्त विभाग में जा कर अटक गई है।
फैक्ट फाइल :
200 छात्रसंख्या है स्कूल में
5 कमरों का मिला है भवन
5 नियमित शिक्षक हैं नियुक्त
3 अतिथि शिक्षक हैं कार्यरत

Home / Rewa / यहां संवेदना भी हो रही शर्मसार, जानिए प्रदेश के इस संस्थान में मासूमों के साथ हो रहा किस तरह का जुल्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो