scriptअवैध बाजार बैठकी वसूली को लेकर व्यापारी 18 से बंद रहेगी रीवा सब्जी मंडी | Rewa vegetable market news, vegetable market will remain closed news | Patrika News
रीवा

अवैध बाजार बैठकी वसूली को लेकर व्यापारी 18 से बंद रहेगी रीवा सब्जी मंडी

नगर निगम की बाजार बैठकी में अवैध वसूली को लेकर सब्जी विक्रेता व किसान हड़ताल की राह पर हैं। नगर निगम आयुक्त के आश्वासन के बावजूद शनिवार को भी ठेकेदार ने वसूली जारी रखी। इस पर विंध्य सब्जी उत्पादक किसान संघ व भारतीय किसान यूनियन ने 18 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है।

रीवाOct 14, 2019 / 01:01 pm

Lokmani shukla

Rewa vegetable market will remain closed from 18 for recovery of illegal market sitting

Rewa vegetable market will remain closed from 18 for recovery of illegal market sitting

रीवा। नगर निगम की बाजार बैठकी में अवैध वसूली को लेकर सब्जी विक्रेता व किसान हड़ताल की राह पर हैं। नगर निगम आयुक्त के आश्वासन के बावजूद शनिवार को भी ठेकेदार ने वसूली जारी रखी। इस पर विंध्य सब्जी उत्पादक किसान संघ व भारतीय किसान यूनियन ने 18 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है। अपनी मांगों को पूरी करने लिए प्रशासन को 15 अक्टूबर का समय दिया है। इसके बाद वे हड़ताल पर चले जाएंगे।
विंध्य सब्जी उत्पादक किसान संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव कुशवाहा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जी लेकर आने वाले किसानों से बाजार बैठकी के नाम पर अवैध वसूली हो रही है। स्थिति यह है कि नगर निगम ने अधिकतम २० रुपए बैठकी निर्धारित की है। इसके बावजूद ठेकेदार तीस रुपए की पर्ची छापकर अवैध वसूली करते है। ठेकेदार के कर्मचारी, किसानों से 10 रुपए प्रतिबोरी एवं और प्रति चक्कर लेते है। वहीं शहर से खाद व बीज ले जाने पर भी किसानों से बैठकी वसूलते हैं। जबकि बाजार बैठकी में विक्रेता स्वंय राशि अदा करता है। इसके साथ ही वह अढ़तियां से भी बैठकी वसूल करते है। इस संबंध में कई बार ज्ञापन भी दिया गया है।
इसके बावजूद भी स्थित में कोई बदलाव नहीं आया है। यहां तक कि शुक्रवार को ननि आयुक्त के पास मामला पहुंचने पर उन्होंने इस तरह की वसूली बंद करने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिया था। बावजूद इसके ठेकेदार वसूली बंद करने तैयार नहीं है। इस पर संघ के अध्यक्ष कुशवाहा ने कहा है 15 अक्टूबर तक मांग पूरी नहीं हुई तो 18अक्टूबर से सब्जी मंडी बंद रहेगी। इसके लिए थोक व्यापारी भी बाहर से सब्जी नहीं मंगाएगे। साथ ही किसानों से भी सब्जी नहीं लाने की बात संघ ने कही है। इस दौरान संघ के कोषाध्यक्ष अनिल कुशवाहा, संयोजक जेपी कुशवाहा एवं राम विश्वास भी उपस्थित रहे।

Home / Rewa / अवैध बाजार बैठकी वसूली को लेकर व्यापारी 18 से बंद रहेगी रीवा सब्जी मंडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो