scriptपत्नी के साथ युवक को अकेला देखकर पति ने उठाया ऐसा कदम, सुनकर खड़े हो जायेंगे रोंगटे | Seeing the young man alone with his wife, the husband took such a step | Patrika News
रीवा

पत्नी के साथ युवक को अकेला देखकर पति ने उठाया ऐसा कदम, सुनकर खड़े हो जायेंगे रोंगटे

सिविल लाइन पुलिस के हांथ लगा हत्या का आरोपी, पूछताछ जारी

रीवाAug 06, 2019 / 09:01 pm

Shivshankar pandey

patrika

Seeing the young man alone with his wife, the husband took such a step

रीवा। एक दिन पूर्व युवक की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला का पति था जिसने शंका होने पर युवक पर हमला कर दिया और मरणासन्न हालत में बाहर फेंक दिया था। पुलिस आरोपी से घटना के संबंध में जानकारी ले रही है।
रविवार की रात हुई थी मारपीट
सिविल लाइन थाना अन्तर्गत पडऱा निवासी जयकरण प्रजापति (३०) चोरहटा स्थित रैन फारेस्ट आईसक्रीम फैक्ट्री में काम करता था। रविवार की रात उसके साथ मारपीट हुई थी जो घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। डायल 100 पुलिस ने उसे देररात अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां सोमवार की सांयकाल उसकी मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भूपेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी पडऱा को पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि जयकरण को पड़ोस में रहने वाली महिला ने रविवार की रात घर बुलाया था। जिस समय युवक महिला के साथ घर में था तभी उसका पति आ गया। पति को शंका हुई तो उसने युवक के साथ जमकर मारपीट की।
डायल 100 को आरोपी ने चोर घुसने की दी सूचना
मरणासन्न हालत में उसे घर के बाहर फेंक दिया। आरोपी ने अपने अपराध को छिपाने के लिए डायल 100 को फोन कर चोर घुसने और भागते समय गिरकर घायल होने की जानकारी दी। आरोपी का झूठ अधिक समय तक नहीं टिक पाया। अस्पताल में उसके दोपहर बयान दर्ज किए गए तो पूरा मामला सामने आ गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया।
आरोपी से पूछताछ जारी
युवक के साथ आरोपी ने घर में मारपीट की थी और उसको बाहर फेंक दिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। युवक उस समय आरोपी के घर में था जिस पर उसने नाराज होकर हमला किया था। हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
शशिकांत चौरसिया, थाना प्रभारी सिविल लाइन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो