रीवा

चोरी का नया स्टंट, हॉस्पिटल में घुसे चोरों ने उड़ाए ये इक्विपमेंट

जिले में चोरों का गिरोह सक्रिय है। मऊगंज कस्बे में बेलगाम हो चुके चोरों ने दो माह में लगातार दूसरी बार अस्पताल में वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी

रीवाApr 18, 2019 / 12:04 pm

Rajesh Patel

Stolen new stunts

रीवा. जिले में चोरों का गिरोह सक्रिय है। मऊगंज कस्बे में बेलगाम हो चुके चोरों ने दो माह में लगातार दूसरी बार अस्पताल में वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। इस बार चोर अस्पताल से सामान के साथ काफी संख्या में दस्तावेज भी ले गये हंै। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना मऊगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की है।
चोरों ने अस्तपाल तो बनाया निशाना
मंगलवार की रात चोरों ने अस्पताल के निशाना बनाया था। रात में चोर अस्पताल की खिडक़ी तोडक़र अंदर दाखिल हुए थे। घटना के समय वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। इत्मिनान से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। कार्यालय के अंदर से चार कम्प्यूटर सेट, दो प्रिंटर, सीपीयू व दस्तावेज पार कर दिया। हैरानी की बात तो यह है कि इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर चोर निकल गये लेकिन किसी को भनक तक नहीं लग पाई।
सुबह कर्मचारी अस्प्ताल पहुंचे तो उड़ गए होश
सुबह जैसे ही स्टाफ अस्पताल पहुंचा तो घटना की जानकारी होने पर उनके होश उड़ गये। उन्होंने बीएमओ को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना में शामिल चोरों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस स्थानीय बदमाशों का हाथ होने की आशंका जता रही है। इस घटना ने मऊगंज में रात्रि गश्त की कलई खोलकर रख दी है। कानून और व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी की उदासीनता ने अपराधियों के हौंसले बुलंद कर रखे है।
13 फरवरी को भी अस्पताल में हो चुकी है चोरी
उक्त अस्पताल में दो माह के भीतर चोरी की यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व 13 फरवरी को चोरों ने अस्पताल में धावा बोला था और एक दो नहीं बल्कि पूरे दस कमरों का ताला तोडक़र वहां से सामान उठा ले गये थे। इसके अतिरिक्त परिसर में स्थित किराना दुकान को भी निशाना बनाया था। उक्त वारदात को अंजाम देने वाले चोरों का पुलिस पता भी नहीं लगा पाई थी कि चोरों ने फिर घटना को अंजाम दे दिया।

Home / Rewa / चोरी का नया स्टंट, हॉस्पिटल में घुसे चोरों ने उड़ाए ये इक्विपमेंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.