scriptसीबीएसई हायर सेकंडरी परीक्षा परिणाम देख खिले छात्रों के चेहरे | Students feel happy to see the Results of CBSE Higher Secondary Exam | Patrika News
रीवा

सीबीएसई हायर सेकंडरी परीक्षा परिणाम देख खिले छात्रों के चेहरे

90 फीसदी से अधिक छात्र उत्तीर्ण, कई छात्रों ने 100 अंक तक किए अर्जित, केंद्रीय विद्यालय सहित कई निजी स्कूलों का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

रीवाMay 27, 2018 / 07:09 pm

Balmukund Dwivedi

Results of CBSE

Students feel happy to see the Results of CBSE Higher Secondary Exam

रीवा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने शनिवार को 12वीं कक्षा रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें केंद्रीय विद्यालय-1, जवाहर नवोदय विघायल के साथ निजी स्कूलों के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। कई छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल ही नहीं जिले का नाम रोशन किया है। जिलेभर के अधिकतर स्कूलों का परिणाम 90 फीसदी से अधिक रहा है। कई स्कूलों ने शत-प्रतिशत परिणाम देकर शिक्षा के क्षेत्र में बाजी मारी है। हायर सेकेंड्री की परीक्षा में इस बार जिले के 18 स्कूलों से 1700 के करीब छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जिनमें से 90 फीसदी के अधिक उत्तीर्ण रहे।
श्रेया बक्शी और ईशा सिंह माने जा रहे अव्वल
बाल भारती स्कूल की छात्रा श्रेया बक्शी और केंद्रीय विद्यालय की छात्रा ईशा सिंह जिले में अव्वल माने जा रहे हैं।श्रेया ने 96 .4 फीसदी और ईशा सिंह ने 95.8 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। जिलेभर मेंं 6 0 फीसदी से अधिक छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बड़ी संख्या में 90 फीसदी अंकों के ऊपर छात्र-छात्राओं ने अर्जित किए हैं।
छात्राओं ने फिर साबित की प्रतिभा
परीक्षा परिणाम में इस बार भी छात्रों की तरह छात्राओं ने भी दम दिखाया है।जिले की टॉपर माने जाने वाले विद्यार्थियों में अधिकतर छात्राएं शामिल हैं। एक बार फिर साबित किया है कि बेटियों को अच्छी शिक्षा दी जाए तो वह बेटों से कम नहीं है।

केवी-1 में सात विद्यार्थियों के 90 फीसदी से अधिक अंक
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 ने पिछले वर्षों के सभी रिकाड्र्स को तोड़ते हुए इस बार 12वीं में सर्वोच्च परिणाम दिया। विद्यालय के विद्यालय के 7 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय की टॉपर ईशा सिंह ने 95.8 प्रतिशत के साथ ही गणित में सौ में 100 अंक हासिल किए। सभी विषयों में 90 से अधिक अंक प्राप्त किए। दूसरे नंबर पर लालजी द्विवेदी 92.8 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर निखिल कुमार पाण्डेय 92.6 प्रतिशत है। इसी तरह दीक्षा श्राप 92.2 फीसदी, बद्री विशाल मिश्रा 91.6 फीसदी, निखिल सिंह परिहार 90.4 फीसदी, अनिल सिंह ने 90.2 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। प्राचार्य चन्दन कोहली ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को इसका श्रेय दिया है।

नवोदय विद्यालय के 78 छात्र उत्तीर्ण
जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर के 78 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें से 75 छात्रों ने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय में छात्र दीपांशु गुप्ता 90.4 फीसदी अंक के साथ स्कूल के टापर रहे। वहीं दूसरे स्थान पर प्रणव केसरवानी 8 8 .4 फीसदी व तृतीय स्थान पर 8 7.8 फीसदी अंकों के साथ रहे। सभी वर्गों के छात्रों ने बाजी मारी है।

ज्ञानस्थली में मानसी अग्रवाल रहीं टापर
ज्ञानस्थली विद्यालय के कुल 93 छात्र एवं छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए और सभी परीक्षा में उतीर्ण रहे। मानसी अग्रवाल ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में टॉप किया है। राजीव सक्सेना 8 8 प्रतिशत एवं प्राची पाठक 8 6 प्रतिशत अंक अर्जित कर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय का 100 प्रतिशत परिणाम आने पर स्कूल के प्राचार्य सलोनी बत्रा ने हर्ष व्यक्त किया है।

महाराजा पब्लिक स्कूल के रिजल्ट शत-प्रतिशत
महाराजा पब्लिक स्कूल के अंकित सिंह, टीना शर्मा, पद्मा पटेल, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, ऋषिकेश विश्वकर्मा ने शत-प्रतिशत 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के प्राचार्य सीपी वर्मा ने सभी बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी है। प्रबंधक देवेन्द्र सिंह ने हर्ष जताया है।

सेंट्रल एकेडमी ने दिया शत-प्रतिशत परिणाम
शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम की परंपरा सेंट्रल एकेडमी ने कायम रखी। इस वर्ष विज्ञान और वाणिज्य संकाय मिलाकर कुल 85 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। गणित समूह से आशीष कुमार पाण्डेय 94 फीसदी अंक के साथ प्रथम स्थान, अंकिता मिश्रा 91 फीसदी अंक द्वितीय स्थान, प्राची सिंह परिहार 88 फीसदी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जीव विज्ञान समूह में निवेदिता द्विवेदी 89 फीसदी के साथ प्रथम स्थान, सूफि या अंसारी 81 फीसदी द्वितीय स्थान, शिखा चतुर्वेदी 79 फीसदी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वाणिज्य समूह से अनुभूति त्रिपाठी 89 फीसदी को प्रथम, मयंक गुप्ता 88 फीसदी को द्वितीय तथा आशीष तिवारी 8 0 फीसदी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विद्यालय के मार्गदर्शक स्वामी गरूड़ महाराज ने इसका श्रेय शिक्षकों की कड़ी मेहनत और अभिभावकों के सहयोग को दिया है। प्राचार्य डीके पाठक, उपप्राचार्य एके द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं की सफलता खुशी जताई।

गीता ज्योति में अंकुश सिंह टॉपर
गीता ज्योति स्कूल में विज्ञान समूह से टॉप करने वाले अंकुश सिंह 91.2, द्वितीय स्थान शुभांशु पाण्डेय 8 6 , एवं तृतीय स्थान राहुल कुमार शुक्ला 8 3.6 फीसदी रहे। इसी तरह कामर्स समूह में प्रथम स्थान पर सौम्या वर्मा 73.2, द्वितीय स्थान पर विधिक साखरे एवं तृतीय स्थान दिव्य बाजपेयी रहे। छात्र अंकुश सिंह के उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को एवं अपने माता पिता को गौरवांवित किया है।

गुरुकुल चोरहटा के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
गुरुकुल विद्यालय के छात्र व छात्राओं का प्रर्दशन उत्कृष्ट रहा। विद्यालय के गणित संकाय का परिक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा। छात्र विनय जायसवाल को गणित में 99 प्रतिशत अंक, फि जिक्स में 95 प्रतिशत तथा कमेस्ट्री में 90 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। अमित कुमार पाण्डेय ने द्वितीय स्थान,ओम प्रकाश मिश्रा को तृतीय स्थान मिला है। वाणिज्य संकाय में ज्योति सिंह पटेल ने इकोनामिक्स में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इसके अलावा अलंक्रिता सिंह, अभिषेक कचेर, अंकुश गुप्ता ने 90 प्रतिशत अंक अर्जित किया। कला संकाय में पूजा सिंह ने 8 5 प्रतिशत अंक अर्जित किए।

केवी-2 का रिजल्ट भी शानदार
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 ने विज्ञान वर्ग में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया है। प्राचार्य डॉ. अजय सिंह ने बताया कि छात्र राहुल सिंह ने 90.4 फीसदी, शिवांगी तिवारी ने 8 9.8 0 फीसदी और अभिजीत ङ्क्षसह बघेल ने 8 7.40 फीसदी अंक प्राप्त करने के साथ स्कूल में क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर है।

बाल भारती के छात्रों ने मारी बाजी
सीबीएसई 12 वीं के परीक्षा परिणामों में बाल भारती स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी। वाणिज्य वर्ग में श्रेया बक्शी ने 96 .4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है। जबकि अदिति द्विवेदी ने 94.4 फीसदी, अदिति अग्रवाल ने 93.4 फीसदी अंक प्राप्त किया है। विज्ञान वर्ग में प्रियंश सिंह ने 92 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के 8 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 90 फीसदी से अधिक रहा। कुल 137 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 102 प्रथम डिवीजन में उत्तीर्ण हुए हैं।

सागर ने राजहंस स्कूल का बढ़ाया मान
राजहंस सीनियर सेकंडरी स्कूल के सागर सिंह कुशवाह ने केमेस्ट्री में 100 में 100 अंक, गणित में 96 और फिजिक्स में 95 अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है। वहीं शिवानी पाण्डेय ने 8 5 फीसदी, मनोज सिंह ने 8 5 फीसदी, अनुराग मिश्रा और दीपक मिश्रा ने 8 5 फीसदी अंक प्राप्त किया है। एक छात्र को छोड़कर स्कूल के सभी छात्र उत्तीर्ण रहे।
इन स्कूलों ने भी दिया बेहतर रिजल्ट
उधर ज्योती स्कूल और श्रवण कुमारी सीनियर सेकंडरी स्कूल का रिजल्टभी बेहतर रहा। कई छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। ज्योति स्कूल की छात्रा अनुष्का तिवारी ने गणित में 95, केमेस्ट्री में 95 और अंग्रेजी में 96 अंक हासिल किए हैं तो वहीं श्रवण कुमारी स्कूल चिरुहुला के छात्र आशुतोष त्रिपाठी ने भी फिजिक्स, केमेस्ट्री में 95 और आईपी में 96 अंक अर्जित किए।

Home / Rewa / सीबीएसई हायर सेकंडरी परीक्षा परिणाम देख खिले छात्रों के चेहरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो