बंद हो सकती रीवा-हबीबगंज के चलने वाली यह ट्रेन, जानिए क्योंं

Lok Mani Shukla | Publish: Sep, 10 2018 01:03:32 PM (IST) | Updated: Sep, 10 2018 01:07:20 PM (IST) Rewa, Madhya Pradesh, India
विलंब से चलने के कारण ट्रेन पिछले चार माह से ज्यादातर खाली चल रही है
रीवा। यात्री न मिलने के कारण सप्ताह में एक दिन शनिवार को चलने वाली रीवा-हबीबगंज हॉली-डे स्पेशल ट्रेन के संचालन पर संकट मंडराने लगा है। विलंब से चलने के कारण ट्रेन पिछले चार माह से ज्यादातर खाली चल रही है। रेलवे के अधिकारियों ने इस पर मंथन शुरू कर दिया है, अगर आगे ट्रेन में यात्रियों की संख्या नहीं बढ़ी तो संचालन बंद किया जा सकता है।
रीवा से हबीबगंज के लिए चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस में यात्रियों को जगह नहीं मिल पाती है। त्योहार और छुट्टी में स्पेशल ट्रेन चलानी पड़ती है। पश्चिम मध्य रेलवे यात्रियों की सुविधा मद्देनजर प्रत्येक शनिवार रीवा से हबीबंगज व शनिवार को ही हबीबगंज से रीवा के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इस ट्रेन की अवधि रेलवे ने अक्टूबर तक बढ़ा दी थी, लेकिन ट्रेन का समय में संचालन नहीं होने के कारण यात्रियों की संख्या दिनोंदिन घट रही है।
छह-छह घंटे चलती है विलंब
रीवा से हबीगंज जाने वाली स्पेशल ट्रेन का समय दोपहर 1.20 चलकर रात 11 बजे हबीबगंज पहुंचना है। इसके बाद वापस रात 11.30 बजे हबीबगंज से चलकर सुबह 9.45 में रीवा पहुंचने का समय निर्धारित है, लेकिन ट्रेन छह-छह घंटे लेट शाम ४ बजे रीवा पहुंचती है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
कोच के कारण हो रही परेशानी-
रीवा-हबीबगंज के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन में रीवा-इंदौर ट्रेन के कोच का उपयोग किया जाता है। इंदौर-रीवा ट्रेन दोपहर 12.15 बजे पहुंचने के बाद इसे भोपाल के लिए रवाना किया जाता है लेकिन लेट होने पर समय पर संचालित नहीं होती है।
समय को लेकर रेलवे कर रहा विचार-
रेलवे स्टेशन के निरीक्षण में आए डीआरएम मनोज सिंह ने इस ट्रेन के संचालन को लेकर चर्चा की थी। संगठनों ने बताया था कि ट्रेन समय में संचालित नहीं होने से यात्री नहीं बढ़ रहे। डीआरएम ने समय पर संचालन को लेकर ट्रेन की पूरी टाइमिंग तलब की है।
अब पाइए अपने शहर ( Rewa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज