बिना ड्राइवर डेढ़ किलोमीटर सड़क में दौड़ गया ट्रक, सायरन बजाते भागती रही पुलिस
सोहागी पहाड़ में तड़के हुआ हादसा, घायल को लाया गया अस्पताल
रीवा
Published: August 17, 2021 01:59:38 am
रीवा. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक बिना ड्राइवर के ही सड़क में चल दिया जिसे देखकर पुलिसकर्मियों समेत वहां खड़े लोगों के होश उड़ गए। सामने से आ रहे दूसरे वाहन को दुर्घटना ग्रस्त होने से बचाने के लिए पुलिस सायरन बजाते हुए ट्रक के पीछे पीछे भागती रही। गनीमत रही कि सामने कोई दूसरा वाहन नहीं आया और ट्रक पहाड़ के नीचे पलट दिया जिससे एक बड़ी घटना टल गई। रविवार की रात ट्रक रीवा तरफ से प्रयागराज की ओर जा रहा था। तड़के करीब 4:00 बजे सोहागी पहाड़ में अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क के डिवाइडर से टकरा गया। ट्रक का आधा हिस्सा डिवाइडर में चढ़ गया था और उसमें सवार चालक घायल अवस्था में ट्रक के अंदर घुसा हुआ था। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाल रही थी तभी अचानक ट्रक डिवाइडर से खिसक कर सड़क में चलने लगा। ढलान होने की वजह से काफी तेज गति से चल रहा था। यह देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी लोगों के होश उड़ गए। सामने किसी दूसरे वाहन दुर्घटना से बचाने के लिए पुलिस भी ट्रक के पीछे पीछे गाड़ी लेकर दौड़ पड़ी। करीब डेढ़ किलोमीटर पहाड़ में चलने के बाद ट्रक खाई की ओर मुड़ गया और पहाड़ के नीचे पलट गया जिसके बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली। गनीमत रही कि यह हादसा तड़के हुआ था और सामने से कोई दूसरा वाहन नहीं आ रहा था जिससे बड़ी घटना पड़ गई। पुलिस ने घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है। घटना की जांच की जा रही है।

Truck ran one and a half kilometer without driver
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
