रीवा

दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथों पर व्हील चेयर की रहेगी व्यवस्था

जिला पुनर्वास केन्द्र एवं नेत्रहीन विद्यालय के छात्रों ने वोट के लिए ली शपथ

रीवाOct 16, 2018 / 12:30 pm

Rajesh Patel

Wheel chair will be arranged for booths for Divyan voters

 
रीवा. जिला पुनर्वास केन्द्र एवं नेत्रहीन विद्यालय में दिव्यांगों के लिए मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पुनर्वास केन्द्र में लगभग 200 दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई। सभी उपस्थित जनों द्वारा शपथ ग्रहण कर यह विश्वास दिलाया गया कि मतदान दिवस को अवश्य मतदान करें। दिव्यांगों के जिला आईकान रमेश कुमार त्रिपाठी सेवानिवृत्त प्राचार्य, नेत्रहीन विकलांग महाविद्यालय उपस्थित रहे। इस दौरान उन्हें इवीएम एवं वीवीपैट कार्य प्रणाली के संबंध में अवगत कराते हुए संचालन के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया।
छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर किया जागरूक
दिव्यांग बालक.बालिकाओं को स्वीप टीम द्वारा स्टीकर लगाया गया। परिसर में उपस्थित दिव्यांग बालिकाओं द्वारा जिले के प्रयास लोगों को रक्षासूत्र भी बांधा गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चे काफी उत्साहित थे एवं इनके द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण कर फोटोग्राफी की गई। सभी बच्चों द्वारा यह वचन दिया गया कि स्वयं मतदान करेंगे एवं अपने परिवार तथा पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। दिव्यांगजनों एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए बूथों पर व्हील चेयर की व्यवस्था भी मतदान केन्द्रों पर की जा रही है। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी स्वीप नयन सिंह, सहायक स्वीप नोडल आशीष द्विवेदी सहायक संचालक महिला बाल विकास, स्वीप मीडिया प्रभारी अखिल श्रीवास्तव बाल संरक्षण अधिकारी एवं अजयप्रकाश मिश्रा, जिला पुनर्वास केन्द्र एवं नेत्रहीन विकलांग महाविद्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
लाउडस्पीकर की अनुमति के लिए प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति मैथिल ने विधानसभा चुनाव के लिए जिला स्तर में चुनाव प्रचार के लिए वाहनों का उपयोग नियंत्रित किए जाने की दृष्टि से सम्पूर्ण जिले में राजनैतिक पदाधिकारियों एवं अन्य आवेदकों को वाहन, लाउडस्पीकर एवं गाडिय़ों पर पार्टी के झंडे के उपयोग के आदेश के लिए अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी इला तिवारी को प्राधिकृत अधिकारी बनाया है। अनुमति देने के लिए प्राधिकृत अधिकारी सुविधा पोर्टल का उपयोग करके एवं आदेश पंजी संधारित करेंगी जिसमें अनुमति दिए जाने वाले वाहनों की जानकारी संधारित की जाएगी।

नियंत्रण कक्ष में मेडिकल बोर्ड स्थापित
जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी अधिकारी मतदान दल गठन मयंक अग्रवाल ने बताया कि 16 अक्टूबर से कलेक्टर कार्यालय के निर्वाचन नियंत्रण कक्ष में मेडिकल बोर्ड स्थापित किया गया है। शासकीय सेवक अवकाश के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के पूर्व निर्वाचन नियंत्रण कक्ष में सायं 4 बजे से 5.30 बजे तक गठित मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों से परीक्षण कराने के उपरांत टीप प्राप्त कर अवकाश स्वीकृति के लिए आवेदन कार्यालय को प्रस्तुत करें।

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.