scriptमहात्मा गांधी पर आपत्तिजनक शब्द लिखे जाने पर कांग्रेस का राम-राम | Write objectionable words on Mahatma Gandhi, lakshmanbag rewa | Patrika News
रीवा

महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक शब्द लिखे जाने पर कांग्रेस का राम-राम

– लोकसभा प्रत्याशी रहे सिद्धार्थ तिवारी के कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपवास पर बैठे- गांधी जयंती के दिन लक्ष्मणबाग परिसर में किसी ने लिख दिए थे आपत्तिजनक शब्द

रीवाOct 11, 2019 / 08:49 pm

Mrigendra Singh

rewa

Write objectionable words on Mahatma Gandhi, lakshmanbag rewa ,Write objectionable words on Mahatma Gandhi, lakshmanbag rewa ,Write objectionable words on Mahatma Gandhi, lakshmanbag rewa


रीवा। गांधी जयंती के दिन लक्ष्मणबाग परिसर में किसी शरारती तत्व द्वारा चित्र में आपत्तिजनक शब्द लिखे जाने के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधीवादी तरीके से ही विरोध प्रदर्शन किया है। इसके लिए शुक्रवार को लक्ष्मणबाग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपवास पर बैठकर उन तत्वों की सद्बुद्धि के लिए कामना की जो गांधी के प्रति नकारात्मक विचार रखते हैं। सुबह से ही लक्ष्मणबाग में बापू भवन के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता उपवास पर बैठ गए। पूरे दिन हे-राम का कीर्तन कार्यकर्ताओं ने गाया।
इस उपवास कार्यक्रम का आह्वान कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे सिद्धार्थ तिवारी ने किया था। जिसमें जिले भर से कार्यकर्ता शामिल हुए। सिद्धार्थ ने कहा कि बापू के चित्र पर जिस तरह के शब्दों का उपयोग किया गया है। वह विकृत मानसिकता का परिचायक है। गांधी ने हमेशा अहिंसा का मार्ग अपनाया है, इसलिए उसी सिद्धांत पर चलते हुए उपवास कार्यक्रम रखा गया।
इस दौरान कांग्रेस नेता डॉ. मुजीब खान, राकेश तिवारी, गिरीश सिंह, वसीम राजा, लखनलाल खंडेलवाल, देवदत्त सोनी, रज्जी जॉन, एसएस तिवारी, गोविंददास तिवारी, प्रदीप सिंह, अशोक मिश्रा, बृजभूषण शुक्ला, चंद्रमणि शुक्ला, सरदार प्रहलाद सिंह, रमाशंकर मिश्रा, कविता पाण्डेय, प्रदीप सोहगौरा, हरगोविंद तिवारी, विमलेन्द्र तिवारी, पवन पाठक, अर्चना द्विवेदी, रमा दुबे, सुबोध पाण्डेय, उमाशंकर त्रिपाठी, शहीद मिस्त्री, सज्जन पटेल, मोहम्मद अकरम, स्वतंत्र शर्मा, प्रदीप सिंह बब्बू सहित कई अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
– संतो ने उपवास तोड़वाया
लक्ष्मणबाग के संतों ने उपवास पर बैठे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को भगवान का प्रसाद खिलाकर उपवास तोड़वाया। संतों ने कहा कि इस परिसर के प्रति लोगों में आस्था रही है, वह बनी रहे ऐसे प्रयास किए जाएं। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि इसके लिए वह आगे भी प्रयास करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो