scriptनशीली सिरप के साथ युवकों दिया जा रहा है स्लो प्वाइजन | Young people are being given slow poison with intoxicating syrup | Patrika News

नशीली सिरप के साथ युवकों दिया जा रहा है स्लो प्वाइजन

locationरीवाPublished: May 19, 2022 07:42:45 pm

Submitted by:

Hitendra Sharma

नकली सिरप लीवर, हार्ट व दिमाग को डैमेज कर देती है, इसके सेवन से युवक दिमागी रूप से विक्षिप्त हो सकते हैं

mp_rewa_narcotic_fake_syrup.png

रीवा. नशे के लिए सिपर पीने वालों को पता ही नहीं कि वह धामी जहर ले रहे हैं। नकली सिरप लीवर, हार्ट व दिमाग डैमेज कर रही थी, इसका सेवन करने वाले युवकों का लीवर, हार्ट व दिमाग पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव रहा होगा। धीरे-धीरे यह इन अंगों को कमजोर कर रही थी। इसके सेवन से युवक दिमागी रूप से विक्षिप्त हो सकते थे और लीवर व हार्ट खराब होने से उनकी मौत का भी खतरा बन सकता था। अधिक समय तक इसका सेवन करने वाले को अपनी जान से भी हांथ धोना पड सकता था। एक्सपर्ड के मुताबिक रीवा में पकड़े गए आरोपी जो सिरप तैयार कर रहे थे वह असली सिरप से ज्यादा खतरनाक थी।

नकली नशीली सिरप बनाकर बिक्री करने वाले आरोपियों की अब पुलिस कुंडली खंगालने में लग गई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस के हांथ अहम जानकारियां लगी है। जिस कैमिकल को मिलाकर आरोपी नशीली सिरप तैयार कर रहे थे वह स्लो प्वाइजन था जो शरीर को काफी नुकसान पहुंचा रहा था। रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने चोरगढी में दबिश देकर नकली नशीली सिरएप बनाने के गोरखंधंधे का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनसे पूछताछ में नकली नशीली सिरप बनाने वाले कारोबार का खुलासा हुआ है।

दरअसल आरोपी खतरनाक कैमिकल का इस्तमाल करके यह सिरप बनाया करते थे और उसको असली के साथ मिलाकर बेंच दिया करते थे। इसके लिए वे जगह-जगह से खाली शीशियों को भी एकत्र करते थे। उनको साफ करके फिर उसमें नकली सिरप भरकर बेंचते थे। लंबे समय से वे यह कारोबार कर रहे थे। हैरानी की बात तो यह है कि इस बात की किसी को भनक तक नहीं लग पाई थी और आरोपी आराम से नकली सिरप बनाकर उसकी बिक्री करते थे।

एएसपी रीवा, शिवकुमार वर्मा, ने कहा कि अब आरोपियों के नेटवर्क का पता लगा रही है। साइबर कीमदद से उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। इस बात की आशंका जतार्ड जा नशीली सिरप बनाकर बिक्री करने वाले आरोपियों ने पूछताछ में जो जानकारियां दी है उसके आधार पर आगे जांच की जा रही है। आरोपियों के नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है। जो लोग उनसे नशीली सिरप खरीदते थे उनके संबंध में भी जानकारियां जुटाई जा रही है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ay0vm
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो