scriptराहत भरी खबर-आठ दिन में हुए 418 सैम्पल, एक रिपोर्ट आई पॉजिटिव | 418 samples in eight days, a report is positive | Patrika News
सागर

राहत भरी खबर-आठ दिन में हुए 418 सैम्पल, एक रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जागरूकता से हार रहा है कोरोना

सागरOct 17, 2020 / 08:54 pm

sachendra tiwari

418 samples in eight days, a report is positive

418 samples in eight days, a report is positive

बीना. सितंबर माह में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज शहर, ग्रामीण क्षेत्रों में सामने आए थे, लेकिन अक्टूबर में लोगों की जागरूकता से कोरोना हारने लगा है और आठ दिन में हुई 418 जांचों में सिर्फ 1 पॉजिटिव मरीज सामने आया है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रयास और लोगों की जागरूकता से इस माह कोरोना संक्रमितों का ग्राफ नीचे चला गया है, जबकि जांचें लगातार की जा रही हैं। यदि लोग इसी तरह मास्क, सोशल डिस्टेंस और गाइडलाइन का पालन करेंगे तो कोरोना से जंग जीती जा सकती है। मेडिकल ऑफिसर डॉ. अवतार यादव ने बताया कि अभी कोरोना से जंग नहीं जीती है और आगे भी सुरक्षा बरतनी जरूरी है। लोग जागरूक होकर नियमों का पालन करेंगे, तभी पूरी तरह से कोरोना को हराया जाएगा। सितंबर माह की अपेक्षा अक्टूबर माह में बहुत कम पॉजिटिव सामने आए हैं। 9 से 16 अक्टूबर के बीच में हुई जांचों में सिर्फ एक पॉजिटिव सामने आया है और बाहर हुई जांचों को मिलाकर कुल चार मरीज ही सामने आए हैं।
सितंबर में सामने आए 100 पॉजिटिव
सितंबर माह में 100 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे और इस माह 16 अक्टूबर तक सिर्फ 20 मरीज सामने आए हैं। गौरतलब है कि मई माह में पहला मरीज सामने आया था, जिसकी मौत हो गई थी। मई से अगस्त तक चार माह में कुल 40 मरीज सामने आए थे। शहर में अभी तक संक्रमितों का आंकड़ा 160 पर पहुंच गया है और 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
रविवार को बाजार बंद का भी दिख रहा असर
व्यापारियों द्वारा रविवार को बाजार बंद रखने का निर्णय भी कारगर साबित होता नजर आ रहा है। क्योंकि रविवार को ही बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ होती है और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पाता है। एक दिन बाजार बंद रखने का परिणाम भी अच्छे सामने आए हैं।
बीना में 9 से 16 अक्टूबर तक हुई जांचें
तारीख जांच पॉजिटिव
09 अक्टू. 67 00
10 45 01
11 23 00
12 94 00
13 70 00
14 05 00
15 56 00
16 58 00

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो