scriptVideo : भारत में गोदाम बने स्कूल और कॉलेज से निकल रहे 80 फीसदी युवाओं को नहीं मिल रहा रोजगार | Acharyashri Vidyasagar Maharaj | Patrika News
सागर

Video : भारत में गोदाम बने स्कूल और कॉलेज से निकल रहे 80 फीसदी युवाओं को नहीं मिल रहा रोजगार

आचार्यश्री विद्यासागर महाराज ने कहा, भाग्योदय तीर्थ में दो दिवसीय हथकरघा जेल संगोष्ठी का शुभारंभ

सागरFeb 16, 2019 / 07:53 pm

रेशु जैन

Acharyashri Vidyasagar Maharaj

Acharyashri Vidyasagar Maharaj

सागर. भाग्योदय तीर्थ में शनिवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय हथकरघा संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र में सुबह आचार्य विद्यासागर महाराज ने कहा कि भारत का विश्व में अपना अलग अस्तित्व है लेकिन यहां के लोगों ने इसका इतिहास नहीं समझा है। यहां विद्यालय खुलते जा रहे हैं शिक्षा का अर्थ गौण होता जा रहा है । शिक्षा का उद्देश्य नौकरी पाना हो गया है । लोग श्रम करना भूल गया है। श्रम करने की शिक्षा तो आश्रम से मिलती है। मन दुखी हो जाता है जब सुनते हैं कि भारत के महाविद्यालयों में पढ़े लिखे अस्सी प्रतिशत इंजीनियर काम के नहीं हैं। आज छोटी सी नौकरी के लिए भी उच्च शिक्षित विद्यार्थी कतार में खड़े हैं। क्योंकि विद्यालय संस्कारित शिक्षा के केन्द्र नहीं सिर्फ गोदाम हैं । हथकरघा हिंसा से अहिंसा की ओर जाने का उपक्रम है । कौटिल्य के अर्थ शास्थ को किनारे करके हम जिस धन संपत्ति को संपदा मान रहे हैं वो भूल है , प्राकृतिक संसाधन ही सही संपदा है ।

Home / Sagar / Video : भारत में गोदाम बने स्कूल और कॉलेज से निकल रहे 80 फीसदी युवाओं को नहीं मिल रहा रोजगार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो