सागरPublished: Jun 27, 2023 04:44:19 pm
अभिलाष तिवारी
- समाप्ति के दो माह पूर्व आवेदन करना जरूरी
- गाइडलाइन में छुटपुट संसोधन
सागर. अग्निशमन प्राधिकारियों द्वारा फायर सेफ्टी के संबंध में जारी किए जाने वाले प्रोविजनल अनापत्ति प्रमाण-पत्र संबंधी पूर्व में जारी सभी दिशा-निर्देशों को अधिक्रमित करते हुए नए निर्देश जारी किए गए हैं। नगर पालिका व नगर परिषद के लिए संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कलेक्टर और नगर निगम क्षेत्र के लिए निगमायुक्त को अग्निशमन प्राधिकारी घोषित किया गया है। साथ ही एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत संबंधी शहरी क्षेत्र के प्रकरणों के लिए कलेक्टर को सक्षम प्राधिकारी घोषित किया गया है।