scriptध्वाजारोहण में नहीं बुलाया तो गुस्साए सरपंच ने हेडमास्टर से कर दी मारपीट | An angry sarpanch assaulted the headmaster if he did not call in the f | Patrika News
सागर

ध्वाजारोहण में नहीं बुलाया तो गुस्साए सरपंच ने हेडमास्टर से कर दी मारपीट

वीडियो वायरल होने और शिकायत के बाद पुलिस ने किया मामला दर्ज

सागरAug 21, 2019 / 12:00 pm

anuj hazari

An angry sarpanch assaulted the headmaster if he did not call in the flag

An angry sarpanch assaulted the headmaster if he did not call in the flag

बीना. सिरचौंपी मिडिल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरपंच को स्कूल में न बुलाने पर गुस्साए सरपंच और अन्य लोगों ने हेडमास्टर के साथ मारपीटकर दी। इस घटना का वीडियो वायरल होने और डेडमास्टर की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल सिरचौपी के सरपंच थानसिंह व उनकी पत्नी पिछले पंद्रह वर्षों से सरपंच हैं जो गांव के मिडिल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर ध्वाजारोहण करते आ रहे थे, लेकिन इस वर्ष स्कूल के हेडमास्टर सीएम मंसूरी ने सरपंच को ध्वाजारोहण करने के लिए नहीं बुलाया। जिसके बाद गुस्साए सरपंच थानसिंह ठाकुर, अजयसिंह, भूपेन्द्र, अखिलेश ने स्कूल जाकर विद्यार्थियों के सामने ही गाली-गलौज करके मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हेडमास्टर ने इसकी शिकायत एसडीओपी से आवेदन देकर की थी, मामले में मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था। मंगलवार को पुलिस ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की और बयान दर्ज किए, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 186, 353, 332, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

Home / Sagar / ध्वाजारोहण में नहीं बुलाया तो गुस्साए सरपंच ने हेडमास्टर से कर दी मारपीट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो