scriptगर्भवती महिलाएं नहीं जागरूक, भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम | Aware of pregnant women | Patrika News
सागर

गर्भवती महिलाएं नहीं जागरूक, भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम

डॉक्टर ने दी यह सलाह

सागरApr 05, 2019 / 09:08 pm

sachendra tiwari

Aware of pregnant women

Aware of pregnant women

बीना. ग्राम देवल में पीएचसी आगासौद के द्वारा आयोजित महिला स्वास्थ्य शिविर में डॉ. रविंद्र बबेले, डॉ. गीता के द्वारा महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 23 गर्भवती महिलाओं की भी जांच की गई। जिनमे से उच्च जोखिम प्रसव संभावित गर्भवती महिलाओं को उचित उपचार के लिए सिविल अस्पताल बीना रेफर किया गया। शिविर में ज्ञात हुआ की अधिकांश गर्भवती महिलाओं के द्वारा एएनएम के पास शीघ्र पंजीयन न कराने के कारण उनको प्रथम तीन माह में दी जाने वाली फॉलिक एसिड गोलियां और अन्य जरूरी जांचें व टीका आदि समय पर नहीं मिल पाता है। महिलाओं को समझाइश देते हुए बताया गया कि गर्भावस्था का पंजीयन शीघ्रता से एएनएम के पास कराया जाना चाहिए। साथ ही बताया गया की प्रथम तीन माह में फॉलिक एसिड की गोलियां अवश्य लें जो गर्भस्थ शिशु के मस्तिष्क निर्माण के लिए अति आवश्यक है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाल ही में शुरू किया गया किया टीडी भी अवश्य लगवाएं। शिविर में एएनएम शारदा अहिरवार, एमपीडब्ल्यू आशीष कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और आशा कार्यकर्ता ने सहयोग किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो