scriptस्वच्छ भारत मिशन के लिए पॉलीथिन व डिस्पोजल पर लगेगा प्रतिबंध | Ban on polythene and disposals for Swachh Bharat Mission | Patrika News
सागर

स्वच्छ भारत मिशन के लिए पॉलीथिन व डिस्पोजल पर लगेगा प्रतिबंध

पीआईसी की बैठक में रखे गए सभी प्रस्ताव पास

सागरAug 20, 2019 / 09:44 pm

anuj hazari

Ban on polythene and disposals for Swachh Bharat Mission

Ban on polythene and disposals for Swachh Bharat Mission

बीना. सात माह के बाद मंगलवार को नगरपालिका में पीआइसी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रस्तावों सर्वसम्मति से पास गया। बैठक की अध्यक्षता नपाध्यक्ष नीतू राय ने की। गौरतलब है कि पीआईसी की बैठक पिछले सात महीनों से आयोजित नहीं हुई थी जिसके कारण विकास कार्यों को स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी। मंगलवार को आयोजित हुईबैठक में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्लास्टिक बैग, प्लास्टिक से बने डिस्पोजल पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, ताकि गंदगी न फैले। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ही नगरपालिका को ओडीएफ प्लस घोषित करने के लिए भी कार्य किया जाएगा। आंबेडकर तिराहा, सर्वोदय चौराहा पर ट्राफिक सिग्नल लगाने, महावीर चौक, गांधी तिराहा, सर्वोदय चौराहा, आंबेडकर तिराहा पर दिशा बोर्ड भी लगाए जाएंगे, जिससे लोगों को परेशानी न हो। स्वच्छ भारत मिशन में जिन हितग्राहियों द्वारा शौचालय का निर्माण नहीं किया है उनपर प्रकरण कार्रवाई भी की जाएगी। शहर के लगभग सभी वार्डों में नाली, सड़क के निर्माण कार्यों की स्वीकृति भी बैठक में दी गई है। इंजीनियर आकांक्षा मिश्रा ने बैठक में बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पॉलीथिन व डिस्पोजल का उपयोग करेगा उस पर पांच सौ से ढाई हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं खुले में शौच जाने वालों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। बैठक में नपा उपाध्यक्ष भूपेन्द्र ठाकुर, वीरेन्द्र जैन, अजय ठाकुर, उषा तिवारी, कृष्णा कुशवाहा, सुनीता राय, कृष्णा राय, सीएमओ पीएस बुन्देला, इंजीनियर, शिवराम साहू, विवेक ठाकुर, नजीब काजी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Home / Sagar / स्वच्छ भारत मिशन के लिए पॉलीथिन व डिस्पोजल पर लगेगा प्रतिबंध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो