सागर

युवाओं के सार्थक दिशा में आगे बढऩे से बदल जाती ही देश की दशा

भाजयुमो ने कराई यूथ कनेक्ट भाषण प्रतियोगिता

सागरMay 21, 2022 / 08:30 pm

sachendra tiwari

BJYM organized youth connect speech competition

बीना. भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा यूथ कनेक्ट भाषण प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय पीजी कॉलेज में कराया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजयुमो जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल, अमित राय, मंडल अध्यक्ष शुभम तिवारी, जिला मंत्री भूपेन्द्र राय ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता नव भारत में युवाओं की भूमिका, पर्यावरण, नई शिक्षा नीति, आपातकाल 1975, स्टार्टअप इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर और आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि किसी देश का युवा एक सार्थक दिशा में आगे बढ़ता है, तो निश्चित ही उस देश की दशा और दिशा बदल जाती है । हमारा उद्देश्य है विद्यार्थियों को मंच के माध्यम से उनके अंदर लीडरशिप प्रदान करना। जिला मंत्री ने सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि युवा आज के नए भारत बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं । प्रतियोगियों का चयन रफीक शेक, कोमल कुशवाहा और श्यामबाबू अहिरवार ने भाषाशैली, प्रस्तुति के आधार पर किया। जिसमें टॉप थ्री में प्रथम सना खान, द्वतीय मीना यादव, तृतीय स्थान निखिल ने प्राप्त किया और उन्हें शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। आभार रोशन रजक ने व्यक्त किया । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रतीक चौकसे, जिला मीडिया प्रभारी शुभम नामदेव, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संचित शुक्ला, रितुपर्न पटेरिया, शुभम मालवीय, गोविंद कुशवाहा, सरपंच जगभान सिंह राजपूत, सचिंद्र सिंह, मोहित यादव, अभिनव ठाकुर, विवेक राजपूत आदि उपस्थित थे ।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.