scriptबीएमसी ऑटो-रिक्शा की जगह खड़ी कर दीं बाइक, गेट के सामने इस तरह बेकाबू हैं हालात | BMC's auto-rickshaw has replaced bike Uncontrollable position | Patrika News
सागर

बीएमसी ऑटो-रिक्शा की जगह खड़ी कर दीं बाइक, गेट के सामने इस तरह बेकाबू हैं हालात

ढर्रे पर व्यवस्था: जहां ऑटो खड़े होना थे वहां दोपहिया पार्किंग

सागरApr 19, 2019 / 02:44 pm

manish Dubesy

BMC's auto-rickshaw has replaced bike Uncontrollable position

BMC’s auto-rickshaw has replaced bike Uncontrollable position

सागर. मेडिकल कॉलेज के मैनगेट के सामने अव्यवस्थित खड़े होने वाले ऑटो चालकों पर नकेल कसने के लिए यातायात पुलिस ने अस्थाई ऑटो स्टैंड के लिए स्थान चिंहित कर दिया था। गेट की बाउंड्रीबाल के दोनों तरफ लाइन से ऑटो खड़े किए जाने और नंबर से मरीजों को ऑटो में बैठाने के निर्देश दिए थे। पहले दिन यह व्यवस्था ठीकठाक रही। लेकिन हैरानी की बात यह थी कि जिला अस्पताल मार्ग की ओर जहां ऑटो लाइन से खड़े होने थे वहां अस्पताल में आने वाले लोगों ने अपनी बाइक खड़ी कर दी थीं।
यहां एक या दो बाइक नहीं थी बल्कि सैकड़ों की संख्या में बाइक खड़ी थीं। एेसे में ऑटो फिर से सड़क पर यहां-वहां खड़े नजर आने लगे थे। हालांकि डीन कार्यालय की ओर व्यवस्थित ऑटो खड़े थे जो नंबर के आधार पर ही मरीजों को ले जाने का काम कर रहे थे। लेकिन सड़क के दूसरी तरफ ऑटो पुराने ढर्रे पर ही खड़े थे। हालांकि जैसा तय हुआ था कि ऑटो यूनियन का एक कर्मचारी दिन भर यह व्यवस्था देखेगा, लेकिन एेसा नहीं नजर
नहीं आया।

यह होना थी व्यवस्था
मैनगेट पर बने सुरक्षाकर्मी कक्ष में चौकी पुलिस के दो जवान तैनात नहीं हुए।
बीएमसी का दूसरा गेट नहीं खोला गया।
ऑटो ओपीडी तक जाने के बाद वापस लौटे और ट्राफिक जाम की स्थिति बनी।
सड़क पर खड़े हुए वाहनों को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई।

&ऑटो नंबर से खड़े हो,
इससे हमें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन बीएमसी के गार्ड बेहद ही अभद्र तरीके से बात करते हैं। इससे विवाद की स्थिति बनती है।
मुकेश सेन, ऑटो चालक
&पहले दिन तो ऑटो नंबर से लगे थे, लेकिन बीच में कोई भी ऑटो वाला आकर मरीजों को बैठा रहा है। इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। नंबर के आधार पर ही मरीजों को ले जाने की व्यवस्था की जाए।
शैलेष रायकवार, ऑटो चालक
&सड़क के दूसरी तरफ ऑटो
अभी भी खड़े हो रहे हैं। इससे जाम लगता है। गार्ड उनके चक्कर में हम लोगों को भी वहां से हटने को कहते हैं। हमारा धंधा प्रभावित हो रहा है।
राकेश तंतुवाय, ऑटो चालक
ऑटो खड़े करने वाली जगह पर बाइकें खड़ी होने लगी है। उन्हें परिसर में खड़ा कराया जाए, क्योंकि ऑटो की संख्या ज्यादा है और सिर्फ
एक तरफ ऑटो खड़े नहीं हो सकते हैं।
नंदू रजक, ऑटो चालक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो