सागर

सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई जा रही बाउंड्रीवॉल, सरपंच पर लगाए आरोप

एसडीएम से की शिकायत

सागरMar 17, 2019 / 09:30 pm

sachendra tiwari

Boundrivol being created to capture government land

बीना. ग्राम पंचायत ढुरुआ के ग्राम हिरनछिपा में सरकारी जमीन पर सरपंच द्वारा अनाधिकृत रुप से कब्जा कर पक्की दीवार बनाने की शिकायत ग्रामीण राजा तोमर ने शनिवार को एसडीएम से की है।
शिकायत में उल्लेख किया गया हैकि सरपंच अनिल ओझा द्वारा हिरनछिपा के खसरा नंबर 95, 96 शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। यहां पिलर लगाकर पक्की दीवार बनाई जा रही है। इस संबंध में पूर्व में भी शिकायत की गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है। यहां निर्माण होने से ग्रामीणों को आवागमन में तो परेशानी होगी ही साथ ही खेल मैदान भी नहीं बचेगा। शीघ्र ही मौके का निरीक्षण कर काम रुकवाने की मांग की है। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी सरपंच की शिकायत की गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में सरपंच ने बताया कि वह उनकी पुस्तैनी जमीन है, इसलिए वह वहां निर्माण कर रहे हैं। सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं किया जा रहा है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.