scriptCBSE CIRCULAR : 700 रुपए में 12वीं और 500 में मिलेगी 10वीं की आंसर बुक की फोटोकॉपी | cbse board | Patrika News
सागर

CBSE CIRCULAR : 700 रुपए में 12वीं और 500 में मिलेगी 10वीं की आंसर बुक की फोटोकॉपी

सीबीएसई ने जारी किया सर्कुलर

सागरApr 14, 2019 / 01:48 am

रेशु जैन

सीबीएसइ बोर्ड :  700  रुपए में  12 वीं और 500 में मिलेगी 10 वीं कक्षा की आंसर बुक की फोटोकॉपी

सीबीएसइ बोर्ड : 700 रुपए में 12 वीं और 500 में मिलेगी 10 वीं कक्षा की आंसर बुक की फोटोकॉपी

सागर. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने परीक्षा में प्राप्त अंकों के लिए वेरीफिकेशन और रिवेल्यूएशन के लिए फीस का सर्कुलर जारी किया है। इसके अनुसार वेरीफिकेशन और रिवेल्यूएशन की प्रक्रिया सीबीएसई का रिजल्ट आने के तुरंत बाद ही शुरू हो जाएगी।
मई के तीसरे सप्ताह में रिजल्ट आने की उम्मीद जताई जा रही है। माक्र्स वेरिफिकेशन के लिए फीस 500 रुपए प्रति विषय रखी गई है। एप्लाई करने की लास्ट डेट लिंक ओपन होने के पांच दिन तक रहेगी। आंसर बुक की फोटोकॉपी लेने के लिए 12वीं में 700 प्रति विषय और १०वीं क्लास के लिए 500 रुपए प्रति विषय की फीस रखी गई है।

21वें दिन ओपन होगी लिंक

माक्र्स वेरिफिकेशन के लिए लिंक रिजल्ट घोषित होने के अगले दिन ओपन हो जाएगी, जो पांच दिन तक रहेगी। रिवेल्यूएशन का फॉर्म भरने के लिए लिंक रिजल्ट घोषित होने के २१वें दिन ओपन होगी। फीस 100 रुपए प्रति सवाल ली जाएगी। बोर्ड के अनुसार नोटिफिकेशन की विस्तृत जानकारी बाद में जारी की जाएगी। 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुई थी। 10वीं की परीक्षा फरवरी 21 से मार्च 29 तक चली थी।

केंद्रीय विद्यालय में कंपार्टमेंट एग्जाम 22 से
8वीं और कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम 2२ से 27 अप्रैल तक होंगे। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इस संबंध में वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। कक्षा 6वीं के लिए 22 अप्रैल को सोशल साइंस, 23 को हिंदी, 24 को साइंस, 25 को मैथ्स, 26 को इंग्लिश और 27 को संस्कृत का पेपर होगा। कक्षा 7वीं में 22 अप्रैल को साइंस, 23 को इंग्लिश, 24 को मैथ्स, 25 को हिंदी, 26 को सोशल साइंस और 27 अप्रैल को संस्कृत की परीक्षा होगी। सुबह 10 बजे से परीक्षा होगी।

Home / Sagar / CBSE CIRCULAR : 700 रुपए में 12वीं और 500 में मिलेगी 10वीं की आंसर बुक की फोटोकॉपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो