scriptगंदगी की सफाई के लिए उसमें उतरना ही जरूरी है | changemaker It is necessary to get rid of it for cleaning the dirt | Patrika News
सागर

गंदगी की सफाई के लिए उसमें उतरना ही जरूरी है

शिक्षक बोले: अच्छे लोग राजनीति में आएं, तभी होगा परिवर्तन

सागरApr 17, 2018 / 03:14 pm

manish Dubesy

changemaker It is necessary to get rid of it for cleaning the dirt

changemaker It is necessary to get rid of it for cleaning the dirt

सागर. पत्रिका चेंजमेकर अभियान में सोमवार को मकरोनिया के महात्मा गांधी वार्ड स्थित गोमती बाई हायर सेकंडरी स्कूल में परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पत्रिका के अभियान को बदलाव की बयार लाने वाला अभियान बताया। कहा, ‘पत्रिकाÓ समाज को न केवल समाचार देने का काम करता है बल्कि वह समाजिक सरोकार और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए भी संकल्पित है। उन्होंने कहा कि गंदगी को साफ करने उसमें उतरना पड़ता है, तभी सफाई होती है।


आज देश में ६० प्रतिशत आबादी युवाओं की है। जबकि देश की राजनीति में आज ५० साल के लोग युवा बने घूम रहे हैं। एेसे में आज देश के युवाओं को आगे आकर राजनीति की सुचिता को कायम रखना होगा। राजनीति को वंशवाद, जातिवाद से छुटकारा दिलाना जरूरी है।

किरण पाण्डेय
पत्रिका का यह अभियान बहुत ही शानदार है। युवाओं को जोड़कर राजनीति की स्वच्छ करने का यह यज्ञ जरूर पूरा होगा। समाज सेवा, बेरोजगार और कुछ करने का माद्दा रखने वाले युवाओं को आगे आकर पत्रिका के अभियान से जुडऩा चाहिए, जिससे राजनीति में गलत लोगों के लिए जगह न बचे।

कल्पना अठिया
आज सत्ता और ताकत के लिए राजनीति की जा रही है। युवाओं को और अच्छे लोगों को आगे आकर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता देने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का काम पत्रिका ने किया है। जातिवाद, धर्म के जाल में वोटर्स को फंसाकर उसे इन्हीं चीजों में उलझाकर रखना ही राजनेताओं का पेशा है।

अनीता यादव
दिन प्रतिदिन राजनीति गंदी होती जा रही है, अच्छे लोग कटते जा रहे हैं। सिद्धांतवादी लोग राजनीति से परहेज कर रहे हैं, इसलिए भी गलत और गंदे लोग राजनीति में सक्रिय हो रहे हैं। राजनीति में बाहुबलियों का प्रवेश जब से हुआ है जब से स्थिति बहुत बिगड़ गई है।

लीला रजक
पहले राजनीति सोशल वर्क थी, लोग समाज सुधार और विकास के लिए राजनीति करते थे, लेकिन आज यह स्वार्थ का जरिया बन गई है। कुछ नेताओं ने तो इसे अपना व्यवसाय बना लिया है। अच्छे लोगों को सामने आकर इस गंदगी को साफ करना होगा।

सईदा खान
विकास के मुद्दों को छोड़कर लोगों को इन्हीं सब में उलझाकर रखना राजनीति का मुख्य ध्येय बन गया है। पत्रिका ने देश की इसी जरूरत को समझकर चेंजमेकर जैसा अवसर दिया है, जिसमें समाज के हर वर्ग को आगे आकर इसमें शामिल होना होगा और राजनीति की स्वच्छता को कायम रखना होगा।

महेंद्र कुर्मी

Home / Sagar / गंदगी की सफाई के लिए उसमें उतरना ही जरूरी है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो