scriptरहली में कांग्रेस उतार सकता है युवा चेहरा, इन तीन संभावितों के जान लीजिए विजन | Changemakers vision rehli vidhan sabha sagar | Patrika News
सागर

रहली में कांग्रेस उतार सकता है युवा चेहरा, इन तीन संभावितों के जान लीजिए विजन

रहली में कांग्रेस उतार सकता है युवा चेहरा, इन तीन संभावितों के जान लीजिए विजन

सागरOct 12, 2018 / 03:12 pm

govind agnihotri

रहली में कांग्रेस उतार सकता है युवा चेहरा, इन तीन संभावितों को जान लीजिए विजन

रहली में कांग्रेस उतार सकता है युवा चेहरा, इन तीन संभावितों को जान लीजिए विजन

सागर. स्वच्छ राजनीति और क्षेत्र के विकास के लिए क्या कहते है आपके क्षेत्र के दावेदार। ऐसे ही कुछ दावेदारों के विजन फिर आपके सामने है। सागर जिले की रहली विधानसभा से इस बार कांग्रेस से संभावित प्रत्याशी माने जा रहे सौरभ हजारी, ज्योति पटैल और कमलेश साहू को पार्टी के फैसले का इंजतार है, लेकिन क्षेत्र में दावेदारी पर क्या है उनका विजन, जानते हैं।
रहली में कांग्रेस उतार सकता है युवा चेहरा, इन तीन संभावितों को जान लीजिए विजन

सौरभ हजारी:

चुनाव लड़ने के पीछे मेरा उद्देश्य क्षेत्र की जनता को भाजपा के ताना शाह से मुक्त करना है,हम स्वच्छ राजनीति के बल पर क्षेत्र विकास की बात कर रहे है और सत्ता धरि दल भ्रष्टाचार के सहारे एक बार फिर चुनाव में उतार रहा है।भले हमारे पास चाटुकारों की फौज नही है लेकिन जितनी भी जनता हमारे साथ है वह पूरे मन से है जातिगत राजनीति हमने कभी नही की और न करूंगा,आज रहली क्षेत्र में चारो तरफ बेरोजगारी फैली है,किसान,महिला,व्यापारी,एवं आम आदमी परेशान है उसकी समस्या केवल सुनी जाती है हल नही होती।35 साल से भाजपा यहाँ से जीतती आ रही है पिछले 15 सालों से रहली से मंत्री पद पर है लेकिन आज भी क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिये परेशान है।
भाजपा की नजर में केवल निर्माण कार्य करना विकास है जबकि हम आम आदमी ,व्यापारी,महिला,पुरुष,हर वर्ग के विकास की बात कर रहे है।बड़ी बड़ी इमारतों से विकास नही होता विकास तो तब माना जाता है जब इन के निर्माण में भ्रस्टाचार न हुआ हो और आम जनता को इसका फायदा हुआ हो।भाजपा सरकार में केवल फिजूल खर्ची हुई है जो विकास के नाम पर आम आदमी को थोपा गया है।कांगेस पार्टी जब सत्ता में आएगी तो निचले स्तर से विकास का पैमाना शुरू करेगी न कि ऊपरी लोगो को लाभ देकर विकास का डंका बजाएगी।।
रहली में कांग्रेस उतार सकता है युवा चेहरा, इन तीन संभावितों को जान लीजिए विजन

ज्योति पटैल

पिछले 5 साल जब भाजपा अपने विकास के नगाड़े बजा रही थी उसी समय मेने क्षेत्र के गांव गांव में जाकर देखा है वहाँ के लोगो की बदहाली,मुफलिसी और भाजपा सरकार व क्षेत्रीय विधायक मंत्री के प्रति नाराजगी को करीब से जाना है और तब जाके चुनाव लड़ने का फैसला किया था,आज क्षेत्र में न तो कोई उद्योग है नही लोगो को कोई सुविधा इन 35 सालों में जनता ने जो सहा है उसे भुनाने का वक्त आ गया है।चुनाव लड़ने के पीछे मेरा मकसद क्षेत्र की सेवा करना है जो पहले भी करती आई हूं।प्रत्येक व्यक्ति तक लाभ पहचाना है इसके लिये जो कुछ भी करना पड़े उसके लिये हम और हमारी पार्टी तैयार है।अब केवल दिखावटी विकास नही होगा वास्तव में विकास क्या होता है ये हम बताएंगे।।
रहली में कांग्रेस उतार सकता है युवा चेहरा, इन तीन संभावितों को जान लीजिए विजन

कमलेश साहू

लोगो को जो उम्मीद भाजपा से थी उसपर वह खरा नही उत्तर पाई है आज जनता परेशान है,किसान बेहाल ही,कांग्रेश पार्टी यदि मौका देती है तो भाजपा के चेहरे से नकाब उतारने का काम करेंगे।जो फर्जी मतदान के सहारे रिकार्ड बने है उन्हें हम तोड़ेंगे और क्षेत्र के विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो