scriptअब हर शनिवार होगी बालसभा, निजी स्कूलों की तरह सरकारी स्कूल के विद्यार्थी भी बनेंगे प्रतिभाशाली | Children gathering government school talented saturday | Patrika News
सागर

अब हर शनिवार होगी बालसभा, निजी स्कूलों की तरह सरकारी स्कूल के विद्यार्थी भी बनेंगे प्रतिभाशाली

इम्मानुएल स्कूल में शिक्षकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

सागरJun 24, 2018 / 03:48 pm

manish Dubesy

Children gathering government school talented saturday

Children gathering government school talented saturday

सागर. नए शिक्षा सत्र में गतिविधि आधारित शिक्षा पर जोर देने की तैयारियां चल रही हैं। जुलाई से कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों के लिए बालसभा का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से कोर्स के अलावा बच्चों में भारत के इतिहास, विज्ञान और राजनीति की भी सोच विकसित की जाएगी। हर शनिवार को होने वाली बाल सभा में प्रत्येक विद्यार्थियों का भाग लेना अनिवार्य होगा। बाल सभा में भाषण, परिचर्चा, अभिनय कला, संगीत, चित्रकला, मूर्तिकला, खेल, निंबध और कविता पाठ प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें भाग लेने वाले छात्रों के अंकों को वार्षिक मूल्यांकन में जोड़ा जाएगा। बाल सभा में प्रतियोगिता किस आधार पर होगी इसके लिए जिलेभर के शिक्षकों प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। इम्मानुएल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सभागार में सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शनिवार को प्रशिक्षण में बंडा, शाहगढ़, जैसीनगर और मालथौन के शिक्षक और प्राचार्य मौजूद रहे। जिन्हें मास्टर टे्रनर आरपी अग्रिहोत्री और आरपी तिवारी ने संगीत की गतिविधियों का संचालन करना बताया। यहां शिक्षकों के चार ग्रुप बनाकर उन्हें शब्द दिए गए, जिन्हें उन शब्दों पर गीत गाना था।
इको क्लब, स्कूल स्तर पर खेल प्रतियोगिता, बालरंग, कालिदास समारोह, मोगली उत्सव, हस्तलिखित बाल समाचार और बाल पत्रिका लेखन, बाल संसद, बाल अदालत, नाटक, संगीत, की गतिविधियां सालभर होंगी।
ये होगी बाल सभा की थीम
स्कूलों में होने वाली बाल सभा के माह, शार्षक और गतिविधियां इस प्रकार हैं। जुलाई में सबल भारत शीर्षक के तहत स्वास्थ्य, खेल, योग, आहार, दिनचर्या, निंबध, पौधरोपण, न्यूज पेपर रीडिंग हैबिट, पेपर प्रेजेंटेशन, प्रश्न मंच आदि गतिविधियां होंगी। इसी प्रकार अगस्त में गौरवमय भारत शीर्षक व भारतीय इतिहास, शिक्षा, संस्कार, निंबध,नैतिक मूल्य शिक्षा, महान विभूतियां, पेपर प्रेजेंटेशन, प्रश्नमंच, नाटक, गीत। सितंबर में प्रखर भारत शीर्षक व भारतीय विज्ञान, पर्यावरण, आपदा प्रबंधन, आधुनिक विज्ञान,पेपर प्रेजेंटेशन, प्रश्न मंच, विज्ञान मॉडल। अक्टूबर में प्रतिभाशील भारत शीर्षक व भारतीय साहित्य-संस्कृति, जनजातिय लोक कला, धरोहर, पेपर प्रेजेंटेशन, प्रश्न मंच, नाटक। नवंबर में समर्थ भारत शीर्षक व गणित के अनुप्रयोग, तार्किक एवं बौद्धिक क्षमता तार्किक परिक्षण, बौद्धिक परिक्षण। दिसंबर में संकल्पित भारत शीर्षक व संविधान के प्रावधना, सम सामायिक परिदृश्य, बाल अधिकार हस्तशिल्प, पेपर प्रेजेंटेशन। जनवरी 2019 में संस्कारित भारत शीर्षक व नैतिक शिक्षा,पेपर प्रजेंटेशन होंगे।

Home / Sagar / अब हर शनिवार होगी बालसभा, निजी स्कूलों की तरह सरकारी स्कूल के विद्यार्थी भी बनेंगे प्रतिभाशाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो