scriptगल्र्स कॉलेज में जबरन तालाबंदी करने पहुंचे विद्यार्थी सेना को पुलिस ने खदेड़ा | college | Patrika News
सागर

गल्र्स कॉलेज में जबरन तालाबंदी करने पहुंचे विद्यार्थी सेना को पुलिस ने खदेड़ा

-कॉलेजों में व्याप्त अनियमित्ताओं को दूर करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

सागरSep 17, 2019 / 09:08 pm

आकाश तिवारी

गल्र्स कॉलेज में जबरन तालाबंदी करने पहुंचे विद्यार्थी सेना को पुलिस ने खदेड़ा

गल्र्स कॉलेज में जबरन तालाबंदी करने पहुंचे विद्यार्थी सेना को पुलिस ने खदेड़ा

सागर. भारतीय विद्यार्थी सेना ने शहर के तीन प्रमुख कॉलेजों में तालेबंदी करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। गेट पर तैनात पुलिस ने उन्हें तालाबंदी करने से रोक लिया। इधर, गल्र्स डिग्री कॉलेज में विद्यार्थी सेना ने जबरन तालाबंदी करने की कोशिश की, लेकिन गोपालगंज टीआई और पुलिस बल ने उन्हें खदेड़ दिया। हालांकि बाद में अन्य कॉलेजों की तरह प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर करने की मांग की। अमन ठाकुर, मनीष शर्मा ने बताया कि शहर स्थित सभी शासकीय कॉलेजों में अनियमित्ताएं चल रही हैं। साथ ही भ्रष्टाचार को कॉलेज प्रशासन बढ़ावा दे रहा है। कॉलेज में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है। लंबे समय से कॉलेजों में प्राचार्य का पद खाली है। साथ ही प्रभारी प्राचार्य नियुक्त है, वे अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभा रहे हैं। इन्हीं सभी बिंदुओं को लेकर भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मकरोनिया, आट्र्स एंड कॉमर्स और गल्र्स डिग्री कॉलेज में तालाबंदी करने की कोशिश की। प्रदर्शन में विकास यादव, पप्पू तिवारी, विवेक पटेल सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।

Home / Sagar / गल्र्स कॉलेज में जबरन तालाबंदी करने पहुंचे विद्यार्थी सेना को पुलिस ने खदेड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो