scriptबुंदेलखंड की चारों लोकसभा क्षेत्र को मिला कर बनाया संभागीय क्लस्टर, प्रभारी नियुक्त | Combine the four Lok Sabha constituencies of Bundelkhand and constitut | Patrika News
सागर

बुंदेलखंड की चारों लोकसभा क्षेत्र को मिला कर बनाया संभागीय क्लस्टर, प्रभारी नियुक्त

क्लस्टर प्रभारी प्रदीप लारिया, सागर लोस के प्रभारी डॉ. वीरेंद्र पाठक को बनाया, पार्टी कार्यक्रमों में सहभागी हो छोटे-बड़े कार्यकर्ता यह जिम्मेदार प्रभारी की: गोटिाया, भाजपा की संभागीय बैठक।

सागरJan 17, 2019 / 09:20 pm

शशिकांत धिमोले

Combine the four Lok Sabha constituencies of Bundelkhand and constitut

Combine the four Lok Sabha constituencies of Bundelkhand and constitut

सागर. लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने लोस चुनाव के लिए संभागी चारों संसदीय सीटों को मिला कर संभाग क्लस्टर बनाया है। इसके अलाव लोकसभा प्रभारी, संयोजक, विस्तार नियुक्त किया गया है। सागर संभाग क्लस्टर का प्रभारी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व नरयावली विधायक प्रदीप लारिया को बनाया गया है जबिक डॉ. वीरेंद्र पाठक को सागर लोकसभा की जिम्मेदारी दी गई है। यह रणनीति गुरुवार को धर्मश्री स्थित पार्टी कार्यालय में हुई संभागीय बैठक में बनाई गई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष व सागर संभाग के प्रभारी विनोद गोटिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को विजय मिले इसका ध्यान रखकर संगठन ने संभाग क्लस्टर, संभाग क्लस्टर कार्यक्रम प्रमुख, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक, लोकसभा विस्तारक पद पर पदाधिकारियों को नियुक्त किया है। पदाधिकारी अपने दायित्व अनुसार शत-प्रतिशत पार्टी के कार्यक्रम आयोजित कराएं। केन्द्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएं।

बैठक में संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी ने कहा कि पार्टी कार्यक्रमों का निचले स्तर तक क्रियान्वयन हो इस बात की चिंता पदाधिकारी करें। इन कार्यक्रमों ने छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं की सहभागिता होना जरुरी है, तभी हम लोस चुनाव में मजबूती के साथ विजयी होगे। क्लस्टर प्रमुख प्रदीप लारिया ने आरोप लगाया कि, अल्पमत की कांग्रेस सरकार जनता के साथ धोखाधड़ी, अन्याय एवं छलावा कर रही है। झूठ, धोखाधड़ी, अन्याय का दूसरा नाम कांग्रेस पार्टी है। पदाधिकारी व कार्यकर्ता अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद कर विरोध प्रदर्शन करें ताकि जनता को न्याय मिल सके। बैठक में लोकसभा विस्तारक गणेश पटैल, जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल, अखिलेश अयाची, अरविंद पटैरया, अभय यादव, राजेन्द्र गुरू, नंद किशोर नापित, सुशील अग्रवाल, डॉ. वीरेन्द्र पाठक, संजीत सरकार, अशोक गोयल, अशोक नायक, अरविंद त्रिपाठी, संतोष त्यागी सहित अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Home / Sagar / बुंदेलखंड की चारों लोकसभा क्षेत्र को मिला कर बनाया संभागीय क्लस्टर, प्रभारी नियुक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो