सागरPublished: Apr 12, 2023 04:57:39 pm
अभिलाष तिवारी
- भगवानगंज क्षेत्र में किया प्रदर्शन
सागर. बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री व मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के विरुद्ध की गई टिप्पणी के विरोध में रविवार को जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भगवानगंज चौराहे से कबूला पुल, झांसी बस स्टैंड, कजलीवन मैदान से होते हुए सदर शास्त्री चौक तक मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों के विरुद्ध नारेबाजी भी की। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ विरुद्ध की गई टिप्पणी अभद्र व अशोभनीय है। उन्हें इस प्रकार की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। मशाल जुलूस में रामकुमार पचौरी, अशरफ खान, मुन्ना चौबे, राकेश राय, सिंटू कटारे, जितेंद्र सिंह चावला, चक्रेश सिंघई, प्रदीप गुप्ता पप्पू, देवेन्द्र तोमर, अमित दुबे, जितेंद्र रोहण समेत अन्य शामिल रहे।