scriptधीमी गति से चल रहा अमृत योजना के तहत बन रहे पार्कों का काम | Construction work of parks is too much slow | Patrika News
सागर

धीमी गति से चल रहा अमृत योजना के तहत बन रहे पार्कों का काम

जून-2019 तक पूरा करना था मछली पालन और काकागंज के यातायात पार्क का निर्माण कार्य, सपने बेंचकर सो गए जिम्मेदार, दोनों जगह पर 50 प्रतिशत तक भी नहीं पहुंचा काम

सागरApr 20, 2019 / 09:55 pm

अभिलाष तिवारी

Construction work of parks is too much slow

धीमी गति से चल रहा अमृत योजना के तहत बन रहे पार्कों का काम

सागर. अमृत योजना के तहत शहर में चल रहा दो पार्कों का निर्माण कार्य धीमी गति की चपेट में आ गया है। तय गाइडलाइन के मुताबिक दोनों पार्कों का निर्माण कार्य वर्क ऑर्डर के जारी होने के 9 महीने में पूरा करना था लेकिन दोनों ही पार्क में अब तक करीब 50 प्रतिशत ही काम हो पाया है। मछली पालन केंद्र के पास स्थित पार्क में काकागंज शमशानघाट के पास स्थित यातायात पार्क की तुलना में ज्यादा निर्माण कार्य हुआ है लेकिन इन दोनों ही जगहों पर जून-2019 तक कार्य पूरा होना मुश्किल नजर आ रहा है। इधर निगम के जिम्मेदार इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

एेसे बेंचे गए थे सपने
मछली पालन के पास का पार्क
– 25 लाख रुपए की लागत से स्वीमिंग पूल व आेपन जिम
– 10 हजार वर्ग फीट का पार्र्किंग एरिया
– 4 मीटर चौड़ा जॉगिंग ट्रैक
– 4 फीट की ऊंची रेलिंग झील की ओर
– म्यूजिकल फाउंटेन, साइकलिंग ट्रैक, योगा के लिए अलग शेड, कैंटीन का निर्माण
– महिला-पुरुष के लिए टायलेट, चेंजिंग रूम
– पार्क में ऊंचाई पर बड़े-बड़े अक्षरों में आई लव माय सागर लिखा जाएगा

काकागंज स्थित यातायात पार्क
– साइकिलिंग ट्रेक बनाया जाएगा।
– सड़क पर चलते समय जो सांकेतिक दिखाई देते हैं उनको भी पार्क में स्थान दिया जाएगा।
– सड़क पर कैसे, कब, कहां मुडऩा है, कहां पर रुकना है आदि की जानकारी दी जाएगी।
– रोड ब्रेकर, जेब्रा पैटर्न आदि के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी।
– ट्रैफिक लाइट, लेफ्ट टर्न फ्री जैसी बातों को उदाहरण के साथ समझाया जाएगा।
– यातायात से जुड़ा सभी प्रकार का लिटरेचर पार्क में उपलब्ध रहेगा।

फैक्ट फाइल काकागंज स्थित यातायात पार्क
– 2.50 एकड़ जमीन पर यह पार्क बनाया जा रहा है
– 90 लाख रुपए है प्रोजेक्ट की लागत

मछली पालन केंद्र के पास का पार्क
– 9.30 एकड़ जमीन पर पार्क तैयार किया जा रहा है
– 3.66 करोड़ रुपए है प्रोजेक्ट की लागत

Home / Sagar / धीमी गति से चल रहा अमृत योजना के तहत बन रहे पार्कों का काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो