scriptbreaking इस गांव में हैजा का प्रकोप, 9 सागर रेफर | Contaminated water cholera 9 refer | Patrika News
सागर

breaking इस गांव में हैजा का प्रकोप, 9 सागर रेफर

इस गांव में हैजा का प्रकोप, 9 सागर रेफर

सागरAug 18, 2019 / 05:10 pm

manish Dubesy

Contaminated water cholera 9 refer

Contaminated water cholera 9 refer

बरायठा. शाहगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरेठी अंतर्गत ग्राम पगरा में हैजा का प्रकोप बढ़ गया। जानकारी के अनुसार दूषित पानी पीने के कारण हैजा का प्रकोप बढ़ा है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने पंचायत में स्वास्थ्य शिविर लगाकर इलाज करना शुरू कर दिया है. ९ लोगों की ज्यादा हालत खराब होने पर सागर जिला अस्पताल भेजा गया है।
स्थानीय निवासी नरेंद्र सिंह लोधी निवासी ने बताया कि लगभग 5 दिन से हैजा का प्रकोप बड़ा है। एक दो लोगों के स्वास्थ्य में मामूली गिरावट आने के बाद यह काफी बढ़ गया। ग्राम में स्थित बोरबेल ही ग्रामीणों के लिए पानी का साधन है। बीमारी की चपेट में आने से काफी लोग बीमार हो गए हैं कुछ लोगों का इलाज गांव में ही स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से किया गया। कुछ गंभीर लोगों को सागर भेजा गया है। जिनको सागर भेजा गया है उनके नाम देवेन्द्र (35), रचना सिंह (9), चंदन (8) रामरानी, आशीष (12), नारान सिंह (62), महीप सिंह (52), चंदन सौर (18), पर्वत सिंह (51) है।
पंचायत में स्वास्थ्य शिविर में मौके पर जनपद सीईओ प्रभात द्विवेदी, बीएमओ यूएस पांडे, पटवारी संतोष सिंह लोधी, सचिव प्रियांशु तिवारी, सहायक सचिव मुकेश साहू, पंचायत समन्वयक आशाराम गौड़, ग्राम कोटवार मिहीलाल, सुरेन्द्र उपाध्याय उपस्थित रहे।

जानकारी लगने के बाद मरीजों को बंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। कुछ लोगों को इलाज कर वापस गांव भेजा गया वहीं कुछ ज्यादा संक्रमित लोगों को सागर जिला अस्पताल भेजा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो