scriptशहर में फिर कोरोना की दस्तक, दो दिन में दो पॉजीटिव आए सामने | Corona knock again in the city | Patrika News
सागर

शहर में फिर कोरोना की दस्तक, दो दिन में दो पॉजीटिव आए सामने

सावधानी नहीं बरती तो तेजी से बढ़ सकता है संक्रमण

सागरAug 02, 2021 / 09:24 pm

sachendra tiwari

Corona knock again in the city

Corona knock again in the city

बीना. कोरोना की एक बार फिर शहर में दस्तक हो चुकी है और दो दिन में दो पॉजीटिव सामने आ चुके हैं। सोमवार को नानक वार्ड निवासी युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। युवक खंडवा में पुलिस थाने में पदस्थ है और छुट्टी पर घर आया है। वहीं रविवार को इंदिरा गांधी वार्ड निवासी एक महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी।
डॉ. अवतार सिंह यादव ने बताया कि वैष्णव देवी जाने के लिए ३० जुलाई को २८ वर्षीय युवक ने कोरोना टेस्ट कराया था और उसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजीटिव आई है। टेस्ट के बाद युवक ने रिपोर्ट आने का इंतजार नहीं किया और वैष्णव देवी के लिए रवाना हो गया था और पॉजीटिव रिपोर्ट आने पर उसे सूचना देकर वापस बुलाया गया है। इस बीच यात्रा के दौरान कई लोग युवक के संपर्क में आए होंगे। इस तरह की लापरवाही से ही कोरोना संक्रमण तेजी से फैल सकता है। यदि रिपोर्ट आने तक युवक घर पर रहता तो अन्य लोग संपर्क में न आते। शहर में सामने आए दोनों पॉजीटिव मामलों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे और जांच होने संक्रमित होने की बात सामने आई। यदि सावधानी नहीं बरती गई तो शहर में संक्रमण तेजी से फैल सकता है। क्योंकि वर्तमान में लाग लापरवाही बरतने लगे हैं और सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाना भूलते जा रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो